Nagaur Crime News: राजस्थान में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी हरकत सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. पत्नी को कॉल गर्ल बताते हुए उसके मोबाइल नंबर भी लिख दिया. पोस्ट वायरल होते ही पत्नी के पास अनजान लोगों के कॉल आने लगे. कई कॉल आने के बाद पत्नी को पति की हैरान कर देने वाली हरकत का पता लगा. इसके बाद परेशान पत्नी ने मेड़ता रोड पुलिस थाना पहुंचकर पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मेड़ता थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है.


दहेज प्रताड़ना के आरोप में भी दर्ज है मामला
विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे घर से निकाल दिया था. इस मामले में उसने पहले भी मुकदमा दर्ज करवाया था. दहेज प्रताड़ना का प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन है. इसी बात से खफा पति ने पत्नी को बदनाम करने के लिए 4 और 6 अप्रैल को यूट्यूब चैनल पर फर्जी आईडी से फोटो में फेरबदल करते हुए फोटो और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिया. वीडियो में पीड़िता के लिए कॉल गर्ल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल नंबर भी लिख दिया. पीड़िता का आरोप है कि पति ने आपत्तिजनक फोटो को सार्वजनिक करते हुए बदनाम किया है.


Jaipur: राजस्थान में हत्या के मामले में कोर्ट ने पुलिस से मांगा सबूत तो पुलिस बोली- वो तो बंदर ले गए, जानिए पूरा मामला


साजिश में सास भी शामिल
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पति की घिनौनी हरकत के कारण उसके बाद अनजान लोगों के कॉल आ रहे हैं. लोग फोन पर गंदी बातें बोल रहे हैं. इस घटना से वह बेहद आहत हुई है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने समाज में बदनाम करने के लिए ऐसा कृत्य किया है. इस साजिश में सास भी शामिल है. पीड़िता ने बताया कि पहले जो मुकदमा दर्ज करवाया था, उसमें राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.


आईटी एक्ट में मामला दर्ज
मेड़ता रोड थानाधिकारी छीतर सिंह शेखावत ने बताया कि विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच मेड़ता सीआई राजवीर सिंह को सौंपी गई है. विवाहिता का पति रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. करीब तीन महीने पहले ही इस महिला ने दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाया था. विवाहिता की एक पुत्री है. आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश जारी है.


Eid ul fitr 2022: ईद पर भरतपुर में ईदगाह के बाहर मेले जैसा नजारा, नमाज के बाद लोगों ने गले लगाकर दी मुबारकबाद