Rajasthan Corona News: राजस्थान में 93 % को लग चुकी है पहली डोज तो 76% को दूसरी, 31 जनवरी तक दोनों डोज लेना अनिवार्य
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक आबादी कोपहली डोज लग चुकी है. आइये बताते है आपको पूरी खबर
![Rajasthan Corona News: राजस्थान में 93 % को लग चुकी है पहली डोज तो 76% को दूसरी, 31 जनवरी तक दोनों डोज लेना अनिवार्य In Rajasthan, 93% have already taken the first dose, mandatory till 31 January. Rajasthan Corona News: राजस्थान में 93 % को लग चुकी है पहली डोज तो 76% को दूसरी, 31 जनवरी तक दोनों डोज लेना अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/901aa487228e18ae27444ea5a8d35650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक लग चुकी है.
परसादी लाल मीणा ने भी लगवाई बूस्टर डोज
मीणा ने यहां एसएमएस अस्पताल में एहतियाती (बूस्टर) खुराक लगवाई. इस अवसर पर टीकाकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को टीकाकरण से ही मात दी जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘पहली खुराक हो या दूसरी या एहतियाती खुराक, चाहे पात्र किशोर हों या बड़े, सबको खुराक लगवानी चाहिए.’’
31 जनवरी तक लगवानी होगी सबको दोनों डोज
मीणा के अनुसार हाल ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक सब पात्र लोगों को दोनों खुराक लगवा लेनी होगी नहीं तो सरकारी कार्यालयों में उनका आना-जाना बंद कर दिया जाएगा. देशहित, राज्यहित व खुद के हित के लिए भी सभी को दोनों खुराक तय समय में लगवा लेनी चाहिए. इसके साथ ही मीणा ने कहा कि राज्य में टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
राज्य में अब तक 93 प्रतिशत को टीके की पहली डोज
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीके की पहली व 76 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 40 प्रतिशत से अधिक किशोर-किशोरियों को पहली खुराक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक के प्रति भी लोगों में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगी है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)