Rajasthan Corona Cases: देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले दो हफ्तों से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए केस सामने आए. जबकि राजस्थान में भी हालात चिंताजनक हो रहे है. यहां पिछले 15 दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में 137 फिसदी की बढोत्तरी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस 150 से बढ़कर 171 हो गए हैं.
राज्य में सोमवार को 30 नए कोरोना मामले आए
साथ ही राज्य में सोमवार को 30 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना केसों की कुल संख्या 12,83,362 हो गई. मगर राहत की बात ये है कि इस दौरान राज्य में कोई मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
जयपुर में आ रहे ज्यादा केस
जबकि जयपुर में 23 कोरोना मामले दर्ज किए गए है, जोकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं. अलवर में जहां तीन कोविड केस के मामले दर्ज किए गए, वहीं टोंक, जोधपुर, धौलपुर और बीकानेर से एक-एक मामला सामने आया है. बता दें कि राज्य के दस जिलों में कोरोना के 171 सक्रिय मामले हैं, जबकि बाकि के 23 जिलों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं.
जयपुर में सैंपलिंग बढ़ा रहे- अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे कोविड महामारी पर निगरानी रखने के लिए जयपुर में कोविड के लिए सैंपलिंग बढ़ा रहे हैं. इस दौरान जयपुर में एक्टिव केस 124 से बढ़कर 139 एक्टिव केस हो गए हैं. धौलपुर में 8 सक्रिय मामले हैं, अजमेर और उदयपुर में 5, जबकि जोधपुर में 4 हैं, अलवर में 3, और भीलवाड़ा, बीकानेर और कोटा में दो-दो सक्रिय मामले हैं.
Solar Eclipse 2022: जानिए कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव और किसकी खुलेगी किस्मत