Rajasthan Water Crisis: राजस्थान यानी धोरों का प्रदेश जहां हर साल गर्मी में सैकड़ों गांव पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते हैं. यहां की महिलाएं सुबह जल्दी उठकर कई किलोमीटर दूर मटके सिर पर लेकर जाती हैं और कुओं, पहाड़ों के छोटे गड्ढों से पानी लेकर आती हैं. यह तो यहां आम बात है लेकिन राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव में पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हुई है, क्योंकि यहां आजादी के बाद पहली बार अब नल कनेक्शन हुआ है. इसी कारण गांव के लोगों में खुशी की लहर है.
महिलाओं ने पूजन किया
उदयपुर जिले के मावली के ग्राम पंचायत रख्यावल के विठोली में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन हुआ है. जिन लाभार्थियों के घर पहली बार नल से जल पहुंचा उन घरों की महिलाओं ने नल पूजन और कलश पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया कर मंगल गीत गए. इस अनूठे कार्यक्रम को बीजेपी के सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत नव नियुक्त बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान के मार्गदर्शन और मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया.
जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिये संकल्प बद्द हैं. अंत्योदय बीजेपी का परम ध्येय है. गांवों की महिलाओं को दूर दराज से कई किलोमीटर चल कर पानी लाना पड़ रहा था. आजादी के बाद भी इतने वर्षों में सिर्फ 3 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा था, लेकिन मोदी सरकार ने वर्ष 2019 से अब तक महज 4 वर्षो में 5 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा कर वास्तविक रूप में ग्राम स्वराज्य की कल्पना को पूरा करने का आंदोलन जल जीवन मिशन के माध्यम से पूर्ण किया है. यानी पिछले 7 दशक में जितना काम नहीं हुआ उससे अधिक कार्य विगत 3 वर्षो के अल्पकालिक समय में पूरा किया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में अब कई दिनों तक चलेगी धूल भरी आंधी, जानें- बारिश को लेकर क्या है अनुमान
नल के लिए धन दान की अपील
बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिह चौहान ने इस अवसर पर सामाजिक संगठनों, भामाशाहों, एनजीओ का आवाह्न करते हुए कहा कि वे भी अपने गांव के स्कूलों, आंगनवाडी, आश्रमों और वंचितों के घर के लिए एक नल के कनेक्शन के लिये धन का दान करें, ताकि जनभागीदारी और जनसहभागिता से यह अभियान गति पकड़े. जिला अध्यक्ष चौहान ने पानी बचाने का संकल्प भी ग्रामवासियों को दिलवाया.
जल स्त्रोतों से होगी सप्लाई
चंद्रगुप्त सिह चौहान ने एबीपी को बताया कि तीन फेज में 8 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. गांव में विभिन्न जल स्त्रोत जैसे कुए, टंकियों आदि से गांव के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी. इससे जो गांव में पीने के पानी की समस्या है वह दूर हो जाएगी.