Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (jaipur) के धौलपुर (dholpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के लिव इन पार्टनर ने उसकी 14 साल की बेटी को महज 3 लाख रुपए में बेच दिया और उसकी शादी  एक 40 साल के शख्स से करा दी. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. पीड़ित नाबालिग बच्ची ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसका पति कई बार उसे शारीरिक और यौन रूप से उसे प्रताड़ित करता था. उसने बताया कि गर्भवती न हो पाने की वजह से  उसका पति और उसके ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.


मामले में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि उसे दिसंबर 2021 को बेचा गया था. जवाहर नगर  के एसएचओ राधारमण गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गयी है.


बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को मिली बच्ची
पुलिस ने कहा क कि दौलपुर जिले के एक दूरदराज गांव की रहने वाली इस बच्ची को बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने खोजा  और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शहर के एक सरकारी आश्रय गृह में भेजा गया है, जहां उसकी देखभाल चल रही है.


बाल विवाह को अब गंभीर अपराध के रूप में देखे जाने की जरूरत
वहीं इस पूरी घटना को लेकर बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि यह घटना बाल विवाह के पीड़ित बच्चों की दुर्दशा और उनके जीवन के शुरुआती दिनों में होने वाले दर्द को उजागर करती है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बाल विवाह को समाज की एक स्वीकार्य प्रथा के बजाय इसे  एक बड़े अपराध के तौर पर देखा जाए.


यह भी पढ़ें:


RAS Exam: आरएएस भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन भरना होगा डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म, 3 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा लिंक


Jodhpur Crime News: लिव इन में रह रही पार्टनर का खौफनाक अंत, हत्या को सुसाइड में बदलने की साजिश का ऐसे हुआ खुलासा