Rajasthan New Cabinet: शनिवार को राजस्थान में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पूरी कैबिनेट ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज रविवार को अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस नए मंत्रिमंडल में चार राज्य मंत्री और 11 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. खास बात ये है कि अशोक गहलोत की नई कैबिनेट में एक तिहाई सचिन पायलट गुट के मंत्री होंगे. 


नए मंत्रिमंडल के जरिए कांग्रेस ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच आपसी टकराव को भी कम करने की कोशिश की है. ऐसे में सचिन पायलट गुट के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.


सचिन गुट के मंत्री


1. रमेश मीणा,


2. विश्वेंद्र सिंह,


3. बिजेंद्र सिंह ओला


4. हेमाराम चौधरी


5. मुरारीलाल मीणा


सचिन पायलट गुट से कैबिनेट मंत्री के रूप में विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा और हेमाराम चौधरी शपथ लेंगे, जबकि मुरारीलाल मीणा और बिजेंद्र सिंह ओला राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती रुख अपनाए जाने के समय तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ साथ विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को उनके पद से हटा दिया गया था. इनमें से विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा का नाम उन मंत्रियों की सूची में शामिल है जिन्हें शपथ दिलाई जाएगी.


ये बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री


1. हेमाराम चौधरी 
2. महेंद्रजीत सिंह मालवीय
3. रामलाल जाट 
4. महेश जोशी
5. विश्वेंद्र सिंह 
6. रमेश मीणा 
7. ममता भूपेश बैरवा 
8 . भजन लाल जाटव 
9 . टीकाराम जूली 
10. गोविंद राम मेघवाल 
11. शकुंतला रावत


ये बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री


1. जाहिदा
2 . बृजेंद्र सिंह ओला
3. राजेंद्र गुढ़ा
4. मुरारी लाल मीणा


ये भी पढ़ें :-


Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान के सभी मंत्रियों ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपा इस्तीफा, कल शाम 4 बजे होगा शपथग्रहण


Jhalawar News: नाजिया पर नाज़ है! पिता टैंपो चालक और मां खेतिहर मजदूर, बेटी बनेगी गांव की पहली महिला डॉक्टर