Udaipur News: कोरोना संक्रमण से पारिवारिक और आर्थिक स्थिति सहित कई बदलाव आए हैं. ऐसे में अपनी खरीदारी और लेनदेन भी बदलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसी कारण ठग भी एक्टिव हो गए हैं. साइबर एक्पर्ट की माने तो सामान्य दिनों की तुलना में कोरोना संक्रमण के बाद ऑनलाइन ठगी के मामलों में दो गुना तेजी से रफ्तार बढ़ी है. शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी, रोजगार देने से लेकर रेस्टोरेंट की थालिनके नाम से भी झांसे में लेकर ठगी की वारदातें 2021 में हुई है.


जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट


 केस 1- शहर की अम्बामाता निवासी महिला से ऑनलाइन किचन का सामान मंगवाया, लेकिन डिलीवरी में सलवार सूट आ गया. डिलीवरी बॉक्स पर हेल्प लाइन नंबर था जिस पर कॉल किया. रुपए रिफंड करने के लिए एक क्यूआर कॉड भेजा जिस स्कैन करने पर 30 हजार रुपए कट गए.


यह गलती की - सामान मंगवाते समय क्रेडिबिलिटी का ध्यान नहीं रख और क्यू आर कोड को फोन पे पर स्कैन कर दिया जिससे राशि कट गई.


यह ना करें : कभी भी क्यू आर कोड स्कैन करने पर अपने खाते में राशि नहीं आती है, जबकि जितनी ठग ने क्यू आर कोड में डाली है उतनी अपने खाते से जाती है विश्वशनीय वेबसाइट से ही खरीदारी करें.


केस 2 - एक थाली खरीदने पर दूसरी फ्री के ऑफर से लॉकडाउन के दौरान काफी ठगी की वारदात हुई. ठग ऑफर कार्ड पर नंबर भेजते थे. थाली बुक कराने कॉल करते तो वह 10 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम से मांगते और लिंक भेजते हैं. लिंक में डेबिट कार्ड की डिटेल डालने के बाद अपने खाते से राशि कटती है.


यह गलती करते है : लालच में फेंक मैसेज पर विश्वास कर लिया और लिंक ओपन कर डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल डाल दी.


यह ना करें : किसी भी मोबाइल मैसेज पर आई लिंक पर क्लिक ना करें और उसमें अपने डेबिट कार्ड की डिटेल ना डाले.


केस 3 : उदयपुर सवीना निवासी विक्रम सिंह के साथ अनोखी ठगी हुई। अज्ञात नम्बर से वीडियो कॉल आने पर उठाया तो अश्लील वीडियो चलने लगा. कॉल काटा तो कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर उसी नम्बर से एक वीडियो आया जिसमें विक्रम वीडियो देखते दिखाई दिया. फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगे.


ऐसे हुई ठगी : वीडियो कॉल उठाते ही शातिर ठग मोबाइल कैमरे को कम्प्यूटर स्क्रीन पर लगा देते हैं. स्क्रीन रिकॉर्डर एप से परिवादी का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. बाद में चेहरा एडिट कर अश्लील वीडियो से जोड़ देते हैं.


यह ना करें : किसी भी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आए और उठाना जरूरी हो तो अपने मोबाइल के कैमरे पर हाथ रख लें. जब तक पुख्ता ना हो बात ना करें।


केस 4 : सूरजपोल के विनोद रोजगार की तलाश में था. उसने पास मैसेज आया कि घर बैठे रों 2-8 हजार कमाना है तो संपर्क करें. विनोद ने फोन किया तो ठग ने कंपनी के बारे में बताया और कहा कि 5 लेवल पर सामान की ऑनलाइन खरीदारी करनी होगी तो बोनस मिलेगा. पहले लेवल पर 200 रुपए की खरीद पर 220 मिले और दूसरे लेवल पर 100 की खरीद पर 1400 रुपए मिले. तीसरे लेवल पर 1 लाख की खरीद पर 1.50 लाख मिल रहे थे तो शॉपिंग की. ना सामान आया और ना राशि.


ऐसा ना करें : किसी भी लुभावनी स्कीम के झांसे में ना आए. क्योंकि कोई कंपनी आपको इतना मुनाफा नहीं देगी.


केस 5 - लॉकडाउन में मैसेज वायरल हुआ कि घर बैठे एक आर्डर पर मिलेगी शराब. इस पर के शराब से चाहने वाले कई लोग इस मैसेज के झांसे में आ गए थे क्योंकि वह शराब के रुपए ऑनलाइन एडवांस मांगता था और फिर मोबाइल बंद कर लेता.


यह ना करें : शराब की प्रदेश में कही भी होम डिलीवरी सिस्टम नहीं लागू है. साथ ही फर्जी मैसेज स सावधान रहें.


इन बातों का खास ध्यान रखें
कोरोना के कारण ज्यादातर लेनदेन और खरीदारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इसी कारण ठग भी एक्टिव हो गए हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय केस ऑन डिलीवरी ऑपशन पर जाए. किसी भी लिंक पर अपने डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं डाले.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: जोधपुर में फिर सड़कों पर उतरी पुलिस, रात 10 बजे तक दुकानों को बंद करने की अपील


Bharatpur Crime News: भरतपुर में छात्रा को टीचर ने मारा चांटा तो फौजी पिता ने स्कूल मालिक पर चला दी गोली, जानें- फिर क्या हुआ