Rajasthan News: साल 2023 का अंतिम महीना चल रहा है, यादों के साथ साल को अलविदा कहने का समय आ गया है. वहीं नई ऊर्जा के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा. ऐसे में झीलों की नगरी उदयपुर के लिए साल 2023 की कई बड़ी यादें रही हैं. सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बना. इसके अलावा जी-20 की अगवानी भी उदयपुर ने की. यही नहीं फिल्म और क्रिकेट जगत से जुड़ी दो बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हुईं. जानिए 2023 में हुए उदयपुर के बड़े इवेंट्स और उपलब्धि. 


दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बना उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर को साल 2023 के जुलाई में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. ट्रेवल एंड लीजर की तरफ से जारी की गई सूची में उदयपुर को दुनिया में दूसरा सबसे पसंदीदा शहर घोषित किया गया. इसमें जारी मार्किंग में पर्यटकों द्वारा सर्वे हुआ था, जिसमें पर्यटकों ने शहर के लैंडमार्क, कल्चर, फूड, शॉपिंग और साइट्स के आधार पर स्कोर दिए थे. इस सर्वे में उदयपुर शहर को 93.33 रीडर स्कोर मिला. इसी कारण उदयपुर दूसरे नंबर पर रहा. दुनियाभर के ज्यादातर ट्रेवलर इसी ट्रैवल एंड लीजर से जुड़े हैं और यहां उदयपुर को दूसरा नंबर प्राप्त हुआ है.


उदयपुर में हुई जी-20 की बैठक
भारत के पास पिछले साल दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता आई थी. भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 की बैठक उदयपुर में हुई थी. यह बैठक पिछले साल दिसंबर में हुई थी. लेकिन इसके बाद दूसरी बैठक उदयपुर में मार्च में हुई. यहां दूसरी G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की बैठक हुई थी. इसमें 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. यहीं पर कई निर्णय भी लिए गए थे.


राघव और परिणीति की हुई शादी
झीलों की नगरी उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध है. साल 2023 की बात करें तो यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने शादी की थी. शादी सितंबर में हुई जिसमें फिल्म जगत से जुड़े सितारे तो पहुंचे ही साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी आए थे. तीन दिन तक चलने वाली इस शादी को काफी सीक्रेट रखा गया. सितारा होटल लेक पैलेस में राघव तो लीला पैलेस में परिणीति थीं. राघव लेक पैलेस से नाव में बैठकर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचे थे. शादी के बाद दोनों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 


क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने की थी शादी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने उदयपुर में पत्नी नताशा के साथ वेलेंटाइन डे पर शादी रचाई. शादी की थीम व्हाइट वेडिंग थी जो सितारा होटल रफाल में हुई. ईसाई रिति-रिवाज से हुई इस शादी में हार्दिक का परिवार और उनके करीबी ही थे. शादी में हार्दिक के भाई कृणाल पंड्या तो थे ही साथ में क्रिकेटर ईशान किशन, कॉमेंटेटर जतिन सप्रू सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan CM Oath Taking Live: सवा 11 बजे राजस्थान CM की शपथ लेंगे भजन लाल, समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे कई राज्यों के मुख्यमंत्री