राजस्थान: देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. वहीं राजस्थान में भी संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना की कम होती दर की वजह से राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने कोरोना प्रतिबंधों में राहत देते हुए नई गाइडलाइन जारी की है, बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन की स्थिति को देखते हुए ही नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
राजस्थान में पाबंदियों में मिली ये छूट
- प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू को किया गया समाप्त
- व्यापारिक प्रतिष्ठान 10:00 बजे तक खोलने की मिली अनुमति
- नगरीय क्षेत्र में 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू हो जाएंगी
- 8वीं और 9 वीं कक्षा के लिए स्कूल 10 फरवरी से संचालित किए जाएंगे.
- खेलकूद मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर 100 लोगों को शामिल होने की मिली अनुमति
राजस्थान में अभी क्या रहेंगी पाबंदियां
- प्रदेश में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार के करीब आए मामले
राजस्थान में शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8125 नए मामले सामने आए. इस दौरान संक्रमण की चपेट में आने से 21 और मरीजों की मौत हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 8125 नए मरीज मिले जिनमें राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2300, जोधपुर (Jodhpur) में 707, उदयपुर (Udaipur) में 657, भरतपुर में 478, कोटा (Kota) में 458 और अलवर (Alwar) में 408 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में 14884 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में कोविड-19 के 80488 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें