Jaipur में 5 बिल्डर ग्रुप के 38 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, कैश और जमीन के दस्तावेज बरामद
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने जयपुर में टोंक रोड, मानसरोवर, राजापार्क, जगतपुरा, सी-स्कीम, सिविल लाइन्स, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड और सांगानेर समेत कई जगहों पर छापेमारी की.
Rajasthan News: आयकर विभाग ने कल यानी गुरुवार को राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में पांच बिल्डर समूहों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी (Income Tax Raid) की. टीमों ने गुरुग्राम (Gurugram) में भी एक बिल्डर समूह के दो ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि ये बिल्डर जयपुर में बहुमंजिला इमारतों, भूखंडों और वाणिज्यिक संपत्तियों में फ्लैट बेचने के दौरान नकद सौदे करने में लगे हुए थे.
कहां-कहां की गई छापेमारी
सत्यापन के बाद, आईटी विभाग की जांच शाखा की 40 टीमों ने गुरुवार सुबह उनके ठिकानों पर छापेमारी की. मंगलम ग्रुप, संजीवनी, आर-टेक, जुगल डेरेवाला और हरिदत्त के परिसरों सहित उनके कार्यालयों, कॉर्पोरेट कार्यालयों और आवासीय परिसरों में छापे मारे गए हैं. आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर में टोंक रोड, मानसरोवर, राजापार्क, जगतपुरा, सी-स्कीम, सिविल लाइन्स, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड और सांगानेर समेत कई जगहों पर छापेमारी की.
भारी मात्रा में कैश, जमीन के दस्तावेज मिले
सूत्रों ने कहा कि विभाग को करोड़ों रुपये की अघोषित आय की शिकायतें मिली थीं. पांचों बिल्डर जमीन खरीदने और बेचने के लिए नकदी का इस्तेमाल कर रहे थे. लिहाजा आईटी की टीमों ने एक साथ करीब 38 ठिकानों पर छापेमारी की. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इनके परिसर से भारी मात्रा में कैश और जमीन की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मिले हैं.
वहीं छापेमारी की वजह से हड़कंप मचा रहा. विभाग के अधिकारियों ने अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन आगे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. वहां मिले डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में काली कमाई का पता चला है. विभाग के अधिकारी आगे की जांच में जुटे हुए हैं. अभी कई और ठिकानों की तलाशी ली जा सकती है.
Old Pension Scheme: सीएम गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना की वकालत की, कहा- 'शेयर बाजार के भरोसे...'