Income Tax Department Raid in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर में सोमवार (26 फरवरी) को वराह इंफ्रा लिमिटेड के मालिक के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 गाड़ियों में जयपुर से स्पेशल टीम के अधिकारी यहां पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि अभी आयकर अधिकारी जांच कर रहे हैं. पूरी संपत्ति का खुलासा कल शाम तक हो पाएगा. बताया जा रहा है कि 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई जारी है.


वराह इंफ्रा लिमिटेड के मालिक मुफत सिंह राव और प्रेम सिंह राव के जोधपुर पावटा जालम स्थित निवास स्थान पर सुबह जयपुर से आयकर विभाग की स्पेशल टीम की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में अधिकारी और पुलिस के जवान पहुंचे. आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच की जा रही है.


जोधपुर में आयकर विभाग की छापेमारी


जोधपुर आयकर विभाग की स्पेशल टीम ने जोधपुर के वराह इंफ्रा लिमिटेड के मालिक मुफत सिंह राव और प्रेम सिंह राव के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक जोधपुर के अलावा दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग के द्वारा लैपटॉप प्रिंटर और अन्य संसाधन घर में जुटाए जा रहे हैं. हिसाब किताब का मिलान किया जा रहा है.


वराह इंफ्रा लिमिटेड के मालिक के ठिकानों पर छापे


जानकारी के मुताबिक घर के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि वराह इंफ्रा लिमिटेड बड़ा ग्रुप है और भारतमाला प्रोजेक्ट से भी जुड़ा हुआ है. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई अभी लंबी चल सकती है. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि कितनी संपत्ति है और आयकर विभाग को जांच में क्या मिला है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में अब स्टूडेंट्स की मां करेंगी मिड डे मील खाने की जांच, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश