जोधपुर: राजस्थान के एक शराब व्यवसायी के जयपुर और जोधपुर स्थित 12 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया. शराब व्यवसायी धर्म नारायण हत्था स्थित ठिकाने पर दर्जन भर से अधिक गाड़ियों में 30-35 से अधिकारियों की टीम पहुंची है.आयकर विभाग की टीमें जोधपुर में शराब व्यवसाय से जुड़े नूर मोहम्मद खान के करीब आठ ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. नूर मोहम्मद खान शराब व्यवसाय,टोल प्लाजा के साथ-साथ फाइनेंस के काम से भी जुड़े हैं.


नूर मोहम्मद का धंधा क्या है


आयकर विभाग की ओर से फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.लेकिन बताया जा रहा है कि शराब व्यवसायी नूर मोहम्मद खान के अलग-अलग व्यवसाय में इनकम टैक्स की गड़बड़ी की सूचना लंबे समय से मिल रही थी.इस पर आठ से ज्यादा टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की है. आयकर विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मकान को सील कर अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी का काम खबर लिखे जाने तक जारी था.


सरदार नूर मोहम्मद खान का शराब व्यवसाय के साथ टोल प्लाजा व फाइनेंस में बड़ा काम बताया जा रहा है.कई सालों से शराब का कारोबार कर रहे हैं.नूर मोहम्मद खान के शराब के ठेके हैं.इसके साथ ही चार अलग-अलग टोल प्लाजा भी बताए जा रहे हैं.इसके अलावा उनका फाइनेंस का भी बड़ा काम है.अन्य जिले में भी सर्च की कार्रवाई चल रही है.


इन शहरों में पड़े हैं छापे


आयकर विभाग की ओर से शराब व्यवसाय सरदार नूर मोहम्मद खान के ठिकानों पर एक साथ जयपुर, झुंझुनू, सीकर और जोधपुर में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से इनकम टैक्स की गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद आज इनकम टैक्स की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस सर्च ऑपरेशन में आयकर विभाग के 200 लोगों की टीम काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता,कैबिनेट शांति धारीवाल पर लगाया ये आरोप