Income Tax Raid on Miraj Group: आयकर विभाग द्वारा उदयपुर संभाग में एक हफ्ते में दूसरी बड़ी छापेमार कार्रवाई की गई है. कुछ दिन पहले गीतांजलि हॉस्पिटल वांड कॉलेज ग्रुप पर छापा मारा गया था, तो अब नाथद्वारा स्थित मिराज ग्रुप पर छापा मारा गया है. मिराज ग्रुप के राजसमन्द जिले के नाथद्वारा स्थित ऑफिस और ग्रुप के मालिक मदन पालीवाल के घर पर छापेमारी चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग नंबर के वाहनों से टीमें मंगलवार सुबह 4 बजे पहुंची और सर्च शुरू कर दिया. छापेमारी की बात सामने आने पर सभी तरफ चर्चाओं का दौर चल रहा है. क्योंकि मिराज एक बड़ा ग्रुप है, जिसमें मिराज तंबाकू सहित अन्य प्रॉडक्ट बनाए जाते हैं. 


बारात के रूप में आई टीमें


स्थानीय लोगों ने बताया कि नाथद्वारा मुख्य मार्ग स्थित मिराज ग्रुप के मालिक मदन पालीवाल के घर पर हलचल शुरू हो गई थी. घर के बाहर वाहन खड़े हुए थे और वाहनों पर सत्यम संग प्रियंका लिखा था. एक बार तो कोई समझ नहीं पाया, लेकिन धीरे-धीरे लोगों के सामने बात आई कि आयकर विभाग ने छापा मारा. क्योंकि कुछ टीमें घर के पास स्थित ऑफिस और फैक्ट्री में भी मौजूद थी. संभवतः किसी को शक ना हो इसलिए बारातियों जैसे वाहन लेकर टीमें पहुंची. 


हाल ही बनी विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा


नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बनी है. यह प्रतिमा मदन पालीवाल द्वारा बनवाई गई है, जिनकी एक अन्य संस्था है. शिव प्रतिमा के कुछ ही दूर इनका घर और कार्यालय है. फिलहाल आयकर विभाग से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नाथद्वार सहित जयपुर, अजमेर में भी मिराज से जुड़े संस्थानों पर सर्च चल रहा है. बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर और जयपुर में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. यहा कार्रवाई जयपुर और उदयपुर के दो बिल्डरों और कारोबारी सहयोगियों के ठिकानों पर हुई थी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: पीएम मोदी और AIMIM चीफ ओवैसी पर सचिन पायलट का निशाना, कहा- 'बड़ा स्पेशल है ये फरवरी...'