Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. गुरुवार सुबह जयपुर जोधपुर, बीकानेर, नोखा सहित कई शहरों में व्यापारियों के यहां ठिकानों पर हुई छापेमारी हुई. रेड की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. इन व्यापारियों में कोल्ड स्टोरेज, हवाला कारोबारी, शेयर ब्रोकेज और प्रॉपर्टी डीलर शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई व्यापारियों के व्यवसायी ठिकानों और उनके घरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. 


छह जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
बताया जा रहा है कि जोधपुर में छह ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई गुरुवार सुबह से चल रही है. सरदारपुर क्षेत्र में 9 स्टार शेयर ब्रोकरेज और कम्युनिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टीम सर्च चल रही है. वहीं इस कंपनी से जुड़े मालिक राजेश मूंदड़ा के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम सर्च की कार्रवाई चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह जोधपुर में 6 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जोधपुर के सरदारपुरा पाल रोड नंदनवन खेमो का कुआं सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. 


Rajasthan High Court: शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती पेपर में 6 सवाल विवादित, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब