IND vs SA T20 WC Final 2024: पूरे देश पर टी20 क्रिकेट विश्वकप का खुमार छाया है. क्रिकेट प्रेमी आज शनिवार (29 जून) को होने वाले T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं.


फाइनल में भिड़ने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें विश्वकप फाइनल तक के सफर में अजेय रही हैं. आज शाम को दोनों का मुकाबला बारबाडोस केंसिंगटन ओवल में होगा.


इस दौरान दोनों ही टीमों की नजर खिताब हासिल करने पर रहेगी. भारत की संस्कृति का मूल मंत्र सर्व धर्म सम भाव है. देशवासी हर खुशी और मुश्किल परिस्थितियों सब कुछ भूल कर एकजुट हो जाते हैं. इसी क्रम में पूरे देश में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप में जीत के लिए पूजा और दुआओं का दौर शुरू हो गया है.


इंडिया की जीत के लिए की गई पूजा
टीम इंडिया की जीत के लिए जोधपुर के मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है, तो दूसरी तरफ मस्जिद में दुआ की जा रही है. जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र के प्राचीन अचलनाथ महादेव मंदिर में पुजारियों ने आज होने वाले T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना का आयोजन किया.


अचलनाथ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आज हमने दादा दरबार में भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की कामना की है. हमें विश्वास है कि आज साउथ अफ्रीका को भारत धूल चटाएगा और जीत का परचम लहराएगा.


मस्जिद में भारत की जीत के लिए मांगी गई दुआ
दारुल उलूमा ईशाहकिया मदरसा के मस्जिद में T20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए दुआओं की ऐहतमाम किया गया. भारत में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे, इसको लेकर भी दुआएं मांगी गई. 


मौलाना बरकत ने बताया कि आज फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए हम लोगों ने दुआ की है, इंशाअल्लाह हमारी दुआ कबूल होगी. हमें पूरा विश्वास है. आज होने वाले फाइनल मैच में भारत खिताब जीतेगा.


खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगी दोनों टीमें
गौरतलब है कि भारत 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला T20 विश्व कप विजेता बनने के बाद अपनी दूसरी ट्रॉफी की तलाश में है. मेन इन ब्लू ने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. 


इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने 2009 और 2014 में दो पिछले T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने के बाद, पहली बार फाइनल में जगह पहुंची है. T20 विश्व कप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल की विजेता टीम अपराजित रहते हुए पहली टीम बनेगी. 


फिलहाल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई भी आईसीसी ट्राफी जीतने में नाकाम रहा है. इस सूखे को खत्म करने के लिए अफ्रीकी टीम पुरजोर कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें: ABVP-RSS और VHP से जुड़े वकीलों की हाई कोर्ट में एंट्री, गवर्मेंट काउंसिल में मिली जगह