IND vs SA T20: भारत की जीत पर खुशियों से सराबोर राजस्थान, आधी रात सड़कों पर जश्न मनाने उतरे लोग
IND vs SA T20 World Cup Final: भारत की जीत पर उदयपुर में फैन्स खुशी से झूम उठे और हाथों में तिरंगा लेकर जमकर जश्न मनाया. लोगों ने घरों, मोहल्लों और चौराहों पर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई.
IND vs SA Final: भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. भारत ने अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दी. इस जीत के बाद राजस्थान सहित देश भर में जश्न मनाया गया. लोग सड़कों पर उतकर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की.
भारत की जीत पर जयपुर से लेकर पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर हर जगह लोग सड़कों पर निकल आए. उदयपुर में फैन्स खुशी से झूम उठे और हाथों में तिरंगा लेकर जमकर जश्न मनाया. क्रिकेट के दीवानों ने घरों, मोहल्लों और चौराहों पर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की. शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपने हाथों में भारत का झंडा लेकर जीत का जश्न मनाया.
वहीं शहर के सूरजपोल पर करीब दो से तीन हजार लोग अपने परिवार के साथ भारत की जीत का जश्न मनाया. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लोग देर रात तक जीत का जश्न मनाते रहे. इससे पहले टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का दौर भी जारी रहा.
#WATCH राज्सथान: भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर उदयपुर में लोगों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/hyMuEK0Ddm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
सीएम ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशम मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर जीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि "विश्व विजयी भारत, आईसीसी T20WorldCup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने मां भारती को गौरवभूषित किया है. यह विजय भारतीय टीम की मेहनत, लगन व ध्येयनिष्ठा का परिणाम है. टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद"
विश्व विजयी भारत....
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 29, 2024
आईसीसी #T20WorldCup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने माँ भारती को गौरवभूषित किया है।
यह विजय भारतीय टीम की मेहनत, लगन व ध्येयनिष्ठा का परिणाम है।
टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई… pic.twitter.com/nxs1m97zKa
हर भारतीय के लिए गौरव का पल
भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी. भारत की इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है.