Marwadi Pagdi in Independence Day: राजस्थान सहित पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे देश में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. मारवाड़ी पगड़ी का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष महत्व है. वैसे तो मारवाड़ में पगड़ी को आन बान शान का प्रतीक माना जाता है. आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे के रंग में रंगी मारवाड़ी पगड़ी की मांग बढ़ गई है, इसको लेकर युवाओं क्रेज देखने को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर विशेष पगड़ी पहनना पसंद करते हैं, लेकिन 2023 गणतंत्र दिवस पर उन्होंने तिरंगा जोधपुरी पगड़ी पहन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनके इस पहनावे के बाद पूरे देश में सभी वर्ग के लोगों में पगड़ी की मांग बढ़ गई. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोधपुर शहर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, पूरा शहर देशभक्ति के तरानों से गूंज रहा है. घर से लेकर स्कूल कॉलेज में अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं.
बाजार में साफे की बढ़ी डिमांड
स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर बाजार तिरंगा रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बाजार में तिरंगे की थीम पर नए साफे आये हुए हैं, जिसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं. खासतौर से युवाओं में तिरंगे को लेकर अलग ही जोश नजर आ रहा है. बाजार में उपलब्ध साफे की अलग-अलग कलर और वैरायटी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. वहीं बाजार में भी इसकी काफी डिमांड बनी हुई है.
साफे को हर उम्र के लोग कर रहे हैं पसंद- दुकान की मालकिन
जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में इन दिनों (पगड़ी) साफे कि कई अलग-अलग वेरायटी देखने को मिल रही है, ये साफे अलग-अलग प्रिंट में बाजार में उपलब्ध हैं. कॉटन, सिल्क, डोरिया, जर, बनारसी सहित अलग-अलग साफे लोगों को खूब भा रहे हैं. सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित पगड़ी की दुकान की मालकिन कविता पटवा ने बताया कि, 'देश में हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. इस बार लोगों में तिरंगा साफे को लेकर काफी उत्साह है. साफे में कई तरह की वैरायटी है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आ रही है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो साफा पहन कर लाल किले की प्राचीर से भाषण दिया था, ऐसे साफे खास तौर से तैयार किया जाते हैं. इसकी साइज 9 मीटर की होती है. जिसे अब शहरवासी खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव निरस्त, एबीवीपी ने कांग्रेस-बीजेपी पर लगाया ये आरोप