Independence Day 2023 in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्वतंत्रता दिवस पर चारों तरफ जश्न का माहौल है. इस दौरान कहीं तिरंगा यात्रा निकाली गई तो कहीं पर झंडारोहण किया गया है. कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा साढ़े सात बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी कार्यालय पर भी कार्यक्रम हुए हैं. बीजेपी नेता डा. पंकज सिंह ने तिरंगा गौरव यात्रा का आयोजन किया.


तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवाओं और बीजेपी नेताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगाते हुए, शहर के प्रमुख मार्गों से गौरव यात्रा निकाली. बीजेपी नेताओं ने शहीद स्मारकों पर रुक कर माल्यापर्ण कर नमन किया. पंकज सिंह ने बताया कि घर-घर तिरंगा अभियान के तहत गौरव यात्रा का शुभारंभ एलबीएस कॉलेज से किया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी जयपुर में झंडारोहण किया.


'पीएम मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा में लें हिस्सा'


बीजेपी की ये गौरव यात्रा कोटपूतली, मेन मार्केट, कोटपूतली चैराहा, मोलेहेडा गांव शहीद स्मारक, सांगटेड़ा, पनियाला मोड़, मोरदा बस स्टैंड होते हुए मालपुरा समाप्त हुई. बीजेपी नेता पंकज सिंह ने कहा कि युवाओं के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी है, उन्हें अपना जीवन भी कामयाब बनाना है और देश के गौरव और सम्मान की भी रक्षा करनी है. इसे हम जन सेवा के हित में चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर युवा तिरंगा यात्राओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने घरों पर तिरंगा लहराएं. 


आजादी की रक्षा के लिए ले संकल्प- सत्यवीर


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया ने कहा कि, 'आजादी के इस पावन अवसर पर मैं भारत मां के उन सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. वह आज भी सीमाओं पर हमारे देश की, हमारी आजादी की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, 'इस अवसर पर हमारी युवा शक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि हमारे पूर्वजों ने हमें जो आजादी दी है, उसकी हर हाल में रक्षा करें और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे.'


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण