Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कोटा में तिरंगा अभियान का आगाज किया जा रहा है. पहले ही कोटा में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जन सहयोग व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रत्येक घर में तिरंगा वितरित किया जाएगा, उन्हें तिरंगा लगाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही इसी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे प्रशासन भी आगे आया हैं और प्रत्येक रेलवे कर्मचारी के घर तिरंगा फहराए जाने की योजना बनाई गई है.


लोगों में पैदा होगी देशप्रेम की भावना 
मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से कोटा रेल मंडल में लोगों में देश प्रेम की भावना पैदा करने एवं भारत वर्ष को एक महान देश बनाने वाले देशभक्तों की स्मृति में इस वर्ष लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहन के लिए 13-15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोटा मंडल में कार्यरत कुल 15 हजार कर्मियों को इस अभियान में कार्यालय एवं निवास स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा. इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और उन्हें भारत की यात्रा और इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों की याद दिलाना है.


राष्ट्र ध्वज के प्रति बढ़ेगा सम्मान 
इस अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी से सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. इससे न केवल नागरिकों को ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा. इसके साथ सभी नागरिकों को अपने फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई 7 बच्चों की मां, पति ने लगाई एसपी से गुहार- वापस दिला दो पत्नी वरना...