Independence Day 2023 Celebration: राजस्थान में 19 नये जिए बनाये गए हैं. कल 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व नए जिलों में भी धूमधाम से मनाया जायेगा. राज्य के 29 जिलों में मंत्री झंडारोहण करेंगे. बाकी के जिलों में जिला कलेक्टर या संभागीय आयुक्त झण्डारोहण करेंगे. राज्य सरकार द्वारा 29 जिलो की लिस्ट जारी की है जिसमे भरतपुर जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राजयमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग झण्डारोहण करेंगे. 


भरतपुर संभाग में दो नए जिले बने है गंगापुर सिटी और डीग को नया जिला बनाया गया है. संभाग के नये जिलों में भी मंत्रियों द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में झंडारोहण किया जायेगा. गंगापुर सिटी में कैबिनेट परसादी लाल मीणा झंडारोहण करेंगे और पुलिस परेड की सलामी लेकर आजादी का पर्व मनाएंगे. 


डीग जिले में डीग- कुम्हेर विधायक और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आजादी के पर्व 15 अगस्त के जिला स्तरीय कार्यक्रम में झंडारोहण कर पुलिस परेड की सलामी लेंगे. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को ही डीग जिला बनवाने का श्रेय जाता है.


मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग का कद्दावर नेता माना जाता है. डीग क्षेत्र में भी जाट समाज के मतदाता सबसे ज्यादा हैं. डीग रियासत भी जाट रियासत रही है मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी हैं लेकिन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की 36 कौमों के नेता माने जाते हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह जनता उनका दिल से सम्मान करती है. डीग जिला बनने से कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा.


डीग जिले की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. डीग में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पहला जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डीग जिले के जिला कलेक्टर शरद मेहरा द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. 


जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजामात किये गए है. डीग के लोगों में भी कल के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर उत्साह है. डीग जिला बनने के बाद पहला जिला स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. दूसरा पर्यटन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और झंडारोहण करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान के 3 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा 'अन्नपूर्णा फूड पैकेट', 15 अगस्त को योजना का शुभारंभ