Independence Day 2023: सतीश पूूनियां ने निकाली काफिले के साथ तिरंगा यात्रा, भारत माता के नारे से गूंज उठी कुचामन सिटी
15 August 2023 : नागौर जिले की कुचामन सिटी में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कार्यक्रम, 'मेरा देश मेरी माटी' कार्यक्रम के तहत शहीद परिवारों को सम्मानित किया.
Independence Day 2023 Celebration: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजस्थान में खूब उत्साह दिख रहा है. चुनावी साल होने की वजह से नेता भी अपने-अपने तरीके से इस दिवस को मना रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां ने नागौर जिले की कुचामन सिटी में 2100 वाहनों के काफिले के साथ तिरंगा रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आह्वान पर 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत नागौर के कुचामन सिटी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इसके बाद कुचामन गौशाला परिसर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में सतीश पूनियां ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया है.
सर्जिकल स्ट्राइक का किया जिक्र
सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का मान और स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ़ा है, जो हम सभी के लिए गौरवशाली क्षण हैं. भारत की सेना हर भारतीय का अभिमान है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है, सेना को आधुनिकीकरण के साथ मजबूत करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दृढ़ता के साथ कर रहे हैं,
हमारी सेना दुश्मन के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है और भारत माता की रक्षा में हर क्षण समर्पित रहती है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के तहत भारत की सेना 411 प्रकार के स्वदेशी उपकरण बनाती है, जो 75 से अधिक देशों को निर्यात करती है.
बलिदान सदैव याद रहेगा
भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं और शहीदों के परिवारों को नमन करता हूं. शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन करता हूं, जिनका बलिदान सदैव याद रहेगा और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा. भारत की सेना में राजस्थान के नौजवानों का भी विशेष योगदान है, जिसमें मारवाड़, मेवाड़, शेखावाटी सहित समस्त राजस्थान के तमाम युवा जांबाज सैनिक के रूप में भारत और भारत मां की रक्षा कर स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें