Independence Day 2023 Celebration: सीएम अशोक गहलोत बोले- 'राजस्थान सरकार की योजनाएं कोई रेवड़ियां नहीं...' जानें क्यों कहा ऐसा?
Independence Day 2023: राजस्थान में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने शानदार वित्तीय प्रबंधन से योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.
![Independence Day 2023 Celebration: सीएम अशोक गहलोत बोले- 'राजस्थान सरकार की योजनाएं कोई रेवड़ियां नहीं...' जानें क्यों कहा ऐसा? Independence Day 2023 Celebration Rajasthan announcements not just announcements says about yojanayen Independence Day 2023 Celebration: सीएम अशोक गहलोत बोले- 'राजस्थान सरकार की योजनाएं कोई रेवड़ियां नहीं...' जानें क्यों कहा ऐसा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/0220fca19a1617a6ffbb52b6de2ff26c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर एक के बाद घोषणाएं की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस भी खास रहा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो बोला वह करके दिखाया. गहलोत ने यहां अपनीं सरकार की महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं कोई रेवड़ियां नहीं है और उनकी सरकार ने शानदार वित्तीय प्रबंधन से इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.
उन्होंने कहा, 'मेरी घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं जो कहा है वह करके दिखाया.' इस अवसर पर गहलोत ने कुछ लाभार्थियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी प्रदान किए.
इस अवसर पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. इस योजना के प्रत्येक पैकेट में चना दाल, चीनी, नमक एक-एक किलो, खाद्य तेल एक लीटर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर 100-100 ग्राम और हल्दी पाउडर 50 ग्राम सामग्री होगी. एक पैकेट पर करीब 370 रुपए का खर्च आयेगा . इस खाद्य पैकेट की आपूर्ति करने पर लगभग 392 करोड़ रुपए मासिक व्यय होगा.
यह योजना मुख्यमंत्री गहलोत के 19000 करोड़ रुपये के 'महंगाई राहत पैकेज' का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा उन्होंने जनता को महंगाई के बोझ से राहत दिलाने के लिए की थी.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर CM गहलोत ने की कई बड़ी घोषणाएं, रामगढ़ बांध सहित इन चीजों पर रहा फोकस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)