Independence Day 2023 Celebration: राजस्थान के भरतपुर संभाग में राज्य सरकार द्वारा दो नए जिले बनाये है. दोनों नए बने जिलों में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीग जिले के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया. राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. एडीएम देवेन्द्र परमार ने राज्य्पाल का सन्देश पढ़कर सुनाया.
     
प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मान किया गया
इस दौरान शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मान किया गया है.


स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम को लेकर छात्र - छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम में पुलिस द्वारा परेड की गयी और स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया. स्कूली छात्र - छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दिखाया देश भक्ति का जज्बा. इस मौके पर राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और जिला वासियों को शुभकामनाएं दी और सभी देशवासी एक दूसरे की मदद करें इसके लिए संकल्प लेने को कहा. 


नया जिला बनने का भी जश्न मना रहे है
गंगापुर सिटी जिले में भी आज जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने झंडारोहण मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया गया.


अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल का सन्देश पढ़ कर सुनाया. कार्यक्रम में लगभग 34 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने की. इस अवसर पर रामकेश मीणा ने कहा की गंगापुर सिटी को जिला बनाने की मांग काफी पुरानी थी जो अब जाकर पूरी हुई है. गंगापुर जिला बनने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है लोग आजादी के साथ - साथ नया जिला बनने का भी जश्न मना रहे है.


ये भी पढ़ें: Train Ticket Alert: जनरल कोच की टिकट अब ऑनलाइन करा सकते हैं बुक, रेलवे ने तैयार किया मोबाइल एप, कैसे करें बुक यहां जानें?