Kota News: कोटा सहित पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है.तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं. ध्वजारोहण की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं कई कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता का संदेश दिया जा रहा है. शहीदों को नमन किया जा रहा है. जगह-जगह आजादी के तराने गूंज रहे हैं. ऐसे में तिरंगा रैलियों को भी राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. पहले बीजेपी तिरंगा रैलियां निकालती रही तो इस बार कांग्रेस भी पीछे नहीं है. बीजेपी के युवा नेता विकास शर्मा ने तिरंगा रैली निकाली. वहीं लाडपुरा क्षेत्र में नईमुद्दीन गुड्डू ने तिरंगा रैली निकाली. पूरी ताकत स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को मनाए जाने में झोंकी जा रही है. रविवार को कोटा में दो विशाल रैलियां निकाली गईं. इनके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. 


देश का नवनिर्माण


बीजेपी द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया. इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की. अमृत महोत्सव के समापन और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर विकास शर्मा की तिरंगा वाहन रैली में ओम बिरला ने कहा कि हमें आजादी के आंदोलन में भाग लेने का अवसर नहीं मिला, लेकिन देश के नवनिर्माण में, राष्ट्र का समर्थशाली और वैभवशाली बनाने में, हम अपना योगदान दे सकते हैं. हम जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं,वहां रहकर अपने कर्तव्य को पूर्ति करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करें.


क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करने की अपील 


लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम तिरंगा हाथ में लेकर क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का सामूहिक संकल्प करें. राष्ट्र निर्माण के संकल्प में युवा पीढ़ी को समर्पित होना होगा. अमृतकाल समृद्ध इतिहास और विरासत को जानने का अवसर है. इस दौरान बिरला ने युवाओं से हर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया. विकास शर्मा ने कहा कि सैकड़ों सालों तक संघर्ष करते रहे, लेकिन हमारे क्रांति वीरों ने दासता स्वीकार नहीं की. स्वतंत्रता के अमर क्रांतिवीरों को नमन करने का अवसर है. जिन्होंने प्राणपण से भारत माता के अमरत्व को कायम रखा है.


कांग्रेस ने लाडपुरा में निकाली तिरंगा रैली
लाडपुरा में कांग्रेस नेता और लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डु के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विशाल तिरंगा महरेली का अयोजान किया गया. लाडपुरा पंचायत समिति की सभी पंचायतों और उनके सभी गांवों से व नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ता व युवाओं ने इसमें भाग लिया. इस बार भी लाडपुरा विधानसभा से दावेदारों जोर-शोर से कार्यक्रम करने का प्रयास जारी है. वहीं 15 अगस्त को एक और तिरंगा रैली कांग्रेस नेता और पायलट खेमे के शिवराज गुंजल द्वारा पहली बार वाहन तिरंगा रैली निकाली जा रही है. वह भी लाडपुरा में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कानून व्यवस्था को लेकर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- सिर्फ कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाती है गहलोत सरकार