Independence Day 2023 Celebration: देश में आजादी के जीवंत रूप में कहीं स्मारक हैं तो कहीं इतिहास के चित्र हैं तो कहीं कुछ लोग हैं जो आज भी साक्षी हैं, सिक्के से लेकर गाडी बंगले भी आजादी की दस्ता को बया करते हैं.


कुछ विशेष अवसर पर विशेष सिक्के, पोस्टर, पोस्टकार्ड और स्मृतियों के स्वरूप कई चीजों को जारी किया गया. ऐसा ही एक पोस्टकार्ड कोटा में भी हैं जो कुछ विशेष हैं, जिसमें एक साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर नरेन्द्र मोदी तक के फोटो हैं. 


प्रधानमंत्री की फोटो के साथ डाक टिकट 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कोटा ने एक पोस्ट कार्ड कोटा पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर जारी किया गया, जो संपूर्ण भारत में कोटा पोस्ट द्वारा जारी किया गया था. जिसका डिजाइन सौरभ लोढ़ा ने किया और पोस्ट डिपार्टमेंट द्वारा फर्स्ट डे कैंसिलेशन योजना 5 अगस्त 2021 में जारी करवाया गया था.


इस पोस्ट कार्ड की विशेषता यह है की इसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर आज तक के सभी प्रधानमंत्री की फोटो के साथ भारत के संविधान का डाक टिकट और भारत के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पोस्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई कैंसिलेशन स्टांप है.


पोस्टकार्ड पर अशोक स्तंभ
यह प्राइवेट जारी किया गया पोस्ट कार्ड है, जो संग्रहकर्तााओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह प्राइवेट पोस्टकार्ड आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर पूरे भारत में सिर्फ कोटा के द्वारा 75 वीं वर्षगांठ पर भारतीय डाक विभाग कोटा के द्वारा अमृत काल महोत्सव के नाम पर यह पोस्ट कार्ड जारी किया गया है, साथ ही पोस्टकार्ड पर अशोक एंबलम का सत्यमेव जयते का 10 रुपए का भारतीय डाक विभाग का टिकट भी लगा हुआ है. सौरभ लोढ़ा ने बताया यह उनके द्वारा बनाया गया बहुत लिमिटेड एडिशन है जो कलेक्टर्स में बहुत डिमांडिंग रहा है.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: UDH मंत्री शांति धारीवाल ने 'स्वतंत्रता दिवस' पर दी 'गणतंत्र दिवस' की शुभकामनाएं, इस तरह संभाला