Independence Day 2023 Shayari: कल पूरा देश 76वां सवतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा. इस अवसर पर हर कोई तिरंगा तिरंगा लहराएगा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देगा. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीते कुछ  सालों की तरह इस साल भी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे और उसके बाद देशवासियों को आजादी के दिन की शुभकामनाएं देंगे. आपको भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप पर कुछ खास मैसेज के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देनी चाहिए. आज हम आपको यहां पर कुछ चुनिंदा शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों को भेजकर सवतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं.


लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है 
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी 
-फ़िराक़ गोरखपुरी


वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे 
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे 
-जाफ़र मलीहाबादी


मिट्टी की मोहब्बत में हम आशुफ़्ता-सरों ने 
वो क़र्ज़ उतारे हैं कि वाजिब भी नहीं थे 
-इफ़्तिख़ार आरिफ़


मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना 
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा 
-अल्लामा इक़बाल


वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है 
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में 
-चकबस्त ब्रिज नारायण


वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे 
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा


दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो 
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी


तन-मन मिटाए जाओ तुम नाम-ए-क़ौमीयत पर 
राह-ए-वतन पर अपनी जानें लड़ाए जाओ 
-लाल चन्द फ़लक


कारवाँ जिन का लुटा राह में आज़ादी की 
क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम 
-बनो ताहिरा सईद


न पूछो हम-सफ़रो मुझ से माजरा-ए-वतन 
वतन है मुझ पे फ़िदा और मैं फ़िदा-ए-वतन 
मर्दान अली खां राना


जन्नत की ज़िंदगी है जिस की फ़ज़ा में जीना 
मेरा वतन वही है मेरा वतन वही है 
-अल्लामा इक़बाल





ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है
-अमीन सलौनवी


Independence Day 2023: तिरंगा रैलियों में बीजेपी और कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, लोकसभा अध्यक्ष ने की यह अपील