Independence Day 2024 Special: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश की आजादी के 75 साल पूरे होने मौके पर 15 अगस्त को शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान अब एक सालाना आयोजन के रूप में मनाया जा रहा है. आज शुक्रवार (9 अगस्त) से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तीसरे संस्करण की शुरुआत होने जा रही है, जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा. हर घर तिरंगा अभियान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा.


इसका ऐलान केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को किया. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राजस्थान के जोधपुर में भी खूब धूम है. यहां बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं. तिरंगा, बिल्ले, पगड़ी, टोपी, टी-शर्ट, घर में सजावट के लिए कई तरह के समान उपलब्ध है. दुकानों में इसकी खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. बाजार में लोग तिरंगा खरीद कर अपने घरों पर लगा रहे हैं.


बड़े झंडे की डिमांड ज्यादा 
जोधपुर के एक दुकानदार का कहना है कि इस बार तिरंगे से जुड़े कई तरह के समान हमारे पास उपलब्ध हैं. कई तरह की चीजों की डिमांड भी हमारे पास आ रही है. पिछले साल की बात करें तो हमारे पास सारा सामान खत्म हो गया था. इस बार हमने डबल स्टॉक पहले से ही कर रखा है. जरूरत पड़ने पर और ऑर्डर किया जाएगा. दुकानदार ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में कीमत भी काफी कम है. ग्राहक बड़े झंडे की डिमांड कर रहे हैं. 

वहीं घर में सजाने और बच्चों के लिए फरिया पगड़ी और टोपी भी खरीद रहे हैं, जिनकी कीमत 20 रुपये से शुरू होती है. वहीं तिरंगा स्प्रे भी इस बार बाजार में काफी डिमांड में है. ग्राहक ने बताया कि तिरंगे से जुड़ी हर चीज लोगों को बहुत पसंद आ रही है. हमारे जैसे लोगों में हर घर तिरंगा की होड़ सी मची हुई है. हर कोई तिरंगा झंडा अपने घर पर लगाने के लिए खरीद रहा है. छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए तिरंगे की अलग-अलग खूबसूरत चीजें उपलब्ध है.



ये भी पढ़ें-


राजस्थान में सरकारी काम के लिए नहीं होगा Zoom मीटिंग एप का इस्तेमाल, यह है वजह