Rajasthan News: 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत डीग में आज सोमवार को जलमहल से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, स्काउट गाइड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने 'नशा मुक्त भारत' अभियान की लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2020 से शुरू हुए नशा मुक्त भारत अभियान 5वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इसलिए राजस्थान में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक सामूहिक शपथ समारोह और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
तिरंगा यात्रा लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, लोहा मंडी, पीएनबी बैंक, लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए वापस जल महल पहुंची. प्रत्येक उपखंड में भी लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली. कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सावन की मल्हार के बीच आमजन ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. तिरंगा यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति के गीतों पर थिरकते नजर आए. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी हर घर तिरंगा और नशा मुक्त भारत अभियान के पोस्टर थामे दिखाई दिये.
'13-15 अगस्त तक घरों और प्रतिष्ठानों पर फहरायें तिरंगा'
कलेक्टर भारद्वाज का कहना था कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान लोगों को देश भक्ति की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट, तिरंगा कैनवस, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक बार फिर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है. उन्होंने अपील की कि आम लोग अभियान से जुड़कर एक बार फिर इतिहास बनाएं. 13-15 अगस्त तक घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर हर घर अभियान का हिस्सा बनें. तिरंगा के साथ सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर अपलोड करें.
ये भी पढ़ें-'कोई दादागिरी है...', अपने ही राज्य की पुलिस पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, Video Viral