Rajasthan News Today: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत का एक और मामला सामने आया है. बाड़मेर के धनाऊ पुलिस थाना क्षेत्र में 25 फीट तारबंदी को काटने का मामला सामने आया है. 


यह घटना बाड़मेर के धनाऊ पुलिस थाना क्षेत्र के 'स्वरूप का तला' और 'मियों का तला' का है, इन दोनों जगहों के बीच में एक बीएसएफ की चौकी है. चौकी लगते बॉर्डर पर करीब 25 तारबंदी के काटने का मामला सामने आया है. 


बीएसएफ ने दर्ज कराया एफआईआर
यहां पर पाकिस्तानी नागरिक तारबंदी तक पहुंचे और 25 फीट तार काटकर अपने साथ ले गए. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसीयो में हड़कंप मचा गया. सुरक्षा एजेंसिया और अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं.


हालांकि बीएसएफ ने अभी तक इस मामले में कोई अधिकृत जानकारी नहीं जारी की है. धनाऊ पुलिस थाने में 17 जुलाई को बीएसएफ के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया गया है कि 16 जुलाई को भारत के बॉर्डर पर 25 फीट तारबंदी का टुकड़ा पाकिस्तान के नागरिक काट कर चुरा ले गए हैं. पुलिस ने रोजनामचे में शिकायत दर्ज कर ली है. 


भारत में घुसी 200 बकरियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रकरण को लेकर बीएसएफ की पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग हुई है, लेकिन इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. तारबंदी काटने की इस घटना के बाद पाकिस्तान की 200 बकरियां अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस गई. सभी बकरियों को बीएसएफ ने पकड़कर चौकी में रख लिया है.


भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पाकिस्तान का ड्राइ रन हो सकता है. सीमा पर किसी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई कई बार डमी कैंडिडेट भेजकर रास्ते की टोह लेने की नापाक हरकत करती है. अब तारबंदी काटने का प्रकरण सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.


ISI पहले भी कर चुका नापाक हरकत
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि तीन साल पहले आईएसआई ने पाक नागरिक को भारत में घुसने के लिए इसी रास्ते से भेजा था. आईएसआई ने यह नापाक कोशिश बारिश के महीने में अंजाम दिया था. इसकी वजह यह है कि बॉर्डर क्षेत्र में बारिश के समय हरियाली फैली होती है और घुसपैठिए युवक को भी हरा कपड़ा पहनाकर भेजा गया था. 


आईएसआई का घुसपैठिया तारबंदी पार करने के बाद भारत में पहुंच भी गया. लेकिन भारत में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर भी हेरोइन की खेप को डंप करवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान