Rajasthan News: भारत से थाईलैंड की साईकल यात्रा, पर्यावरण और स्वास्थ्य की जागरूकता की मुहिम पर अकेला ही निकला विकास
India To Thailand Cycle Tour: जोधपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र में विकास अपनी साइकिल पर सवार होकर यात्रा कर रहा था. इसी दौरान क्षेत्र के लियाकत अली व नेताओं से मुलाकात हुई. सभी ने उसका स्वागत किया.
Vikash Reached Jodhpur: देश में कोरोना (Corona) महामारी के बाद हर कोई स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहा है. इसी के साथ ही कई लोग पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति समर्पण कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से विकास (Vikash) ने अकेले ही अपनी साइकिल के साथ एक खास यात्रा की शुरुआत की है.
साइकिल पर भारत से थाईलैंड (Thailand) की यात्रा पर विकास निकल चुके हैं. विकास ने बताया कि दिल्ली से जोधपुर तक का सफर पांच दिन में पूरा किया. मंगलवार को जोधपुर से पाली उदयपुर और गुजरात यात्रा पर निकल चुका है. उसकी यात्रा की थीम है "पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ, साइकिल चलाओ, स्वस्थ रहो."
जोधपुर के लिए कही यह बात
भारत से थाईलैंड तक की साइकिल के जरिए यात्रा करने वाले विकास ने बताया कि जोधपुर के बारे में जो कहा जाता है, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है. यहां के लोग भी अच्छे हैं. अपणायत के इस शहर के लोगों मुझसे प्यार से मिले और सभी ने स्वागत किया. कई लोगों ने मुझे जोधपुर शहर के बारे में बताया. दो दिन के अंदर जोधपुर का खानपान, संस्कृति और यहां के लोगों की बोली की मिठास ने मेरा दिल जीत लिया.
विकास ने बताया कि मुझे ऐसा महसूस होने लगा कि मैं यही पर रह जाता हूं. लेकिन, मैंने प्रण लिया है कि मैं साइकिल के जरिए देस ही नहीं, विदेश तक लोगों में पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाऊंगा. इसलिए आगे की यात्रा पर निकल रहा हूं. जोधपुर की पुलिस बहुत ही अच्छी है. पुलिस ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया. इसलिए जोधपुर पुलिस का भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.
लोगों ने किया स्वागत
जोधपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र में विकास अपनी साइकिल पर सवार होकर आगे की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान क्षेत्र के लियाकत अली व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात हुई. सभी ने मिलकर उसे मारवाड़ की पगड़ी पहनाई और माला पहनाकर स्वागत किया. विकास ने इस दौरान लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को पौधे भी भेंट किए.
जोधपुर के लोगों में झलकता है अपनापन
विकास ने बताया कि जोधपुर शहर में खाने पीने की चीजें तो बहुत ही स्वादिष्ट है. यहां के लोगों की मीठी बोली सुनकर पर अपनापन छलकता है. विकास ने बताया कि मैंने यह यात्रा दिल्ली से शुरू की है. 5 दिन में जोधपुर पहुंचा, अब जोधपुर से गुजरात, गुजरात से मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल, भूटान और थाईलैंड पहुंच जाऊंगा.
इस यात्रा का उद्देश्य यह है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना, इसके लिए पौधे लगाएं, साइकिल चलाकर स्वास्थ्य रहें. साइकिल चलाने से स्वस्थ ठीक रहता है. पर्यावरण भी शुद्ध रहता है.
यह भी पढ़ें : Chittorgarh: ढाबे पर खड़े पेट्रोल टैंकर में धमाका, आग बुझाने आए तीन झुलसे, 5 km दूर तक दिखा धुआं ही धुआं