Indian Army Recruitment: देश की सेवा का जज्बा रखनेवाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना ने बंपर भर्ती निकाली है. इंडियन आर्मी ने बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप में ग्रुप सी के 36 और ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर जीआरसी में लेवल वन और लेवल 2 के 14 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इंडियन आर्मी की सेवा के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) स्टोर कीपर -2 कुक, एमटीएस,वॉचमैन, लश्कर, वाशरमैन, ट्रेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईकर्मी के पदों पर भर्ती की जाएगी.
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है. ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आवेदन फार्म भरकर डॉक्यूमेंट को अटैच करते हुए द कमांडेंट बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप बीजी सेंटर रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए 30 अप्रैल तक भेजना होगा.
जबलपुर के लिए भी ऐसे ही सेना की वेबसाइट-indianarmy.nic.in से फार्म डाउनलोड करके भरना है. इसके बाद डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन फार्म भरकर द कमांडेड ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (GRC) जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन कोड नंबर 48201 पर भेज दें. आवेदन फार्म जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है.
Rajasthan News: सड़क पर सो रहे दंपती को कार ने कुचला, पति की मौत, पत्नी, बेटा घायल
जानें कितनी होगी सैलरी?
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 19,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
उम्मीदवार की आयु
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तक होनी चाहिए.
क्या है सिलेक्शन की प्रक्रिया?
50 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का रिटर्न टेस्ट के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट सिलेक्शन का आधार बनेगा. इससे पहले एप्लिकेशन की बुनियाद पर उम्मीदवारों को छांटा जाएगा.
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
इंडियन आर्मी में लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही उसके पास कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. अन्य दूसरे सभी पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.