Rajasthan News in Hindi: बूंदी जिले के लाल कुम्हरला का बालाजी निवासी जवान कालू लाल नागर शहीद होने की खबर मिली है. इसके बाद से ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने जवान का फोटो लगाकर श्रद्धांजलि दी. कुम्हरला का बालाजी निवासी कालू लाल नागर भारतीय सेना में जवान था. गत 5 जून को उसकी शादी करवा निवासी टीना से हुई थी. वह शादी के बाद ही ड्यूटी पर चला गया था. खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने कालू लाल नागर के शहीद होने पर शोक जताया है. जिलेभर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी शोक जताया है. शहीद का शव उनके पैतृक गांव में मंगलवार को लाया जाएगा. गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार होगा.
दो महीने पहले हुई थी शादी
शहीद जवान कालू लाल नागर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.जवान का एक भाई ड्राइविंग करता है और दूसरा भाई आर्मी की तैयारी कर रहा है.पिता खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं.कालू लाल नागर की शादी दो महीने पहले ही बूंदी जिले के करवर में टीना से हुई थी.जवान का भारतीय सेना में 2019 में चयन हुआ था.जवान के निधन की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया.
भाई ने बताया कैसे हुई मौत
शहीद कालू के छोटे भाई ओमप्रकाश नागर ने बताया कि उसके पास शनिवार शाम को 6 बजे पश्चिमी बंगाल के आर्मी ऑफिस से फोन आया कि उसका भाई आर्मी की गाड़ी में हवा भरने के दौरान टायर फटने से घायल हो गया है. उसके भाई की हालत गंभीर है.उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार सुबह फिर से फोन आया कि उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है.जवान के पार्थिव शरीर को लेकर हम आ रहे हैं, आप परिवार वालों को संभालना.जवान का पार्थिव शरीर सोमवार रात 12 बजे तक घर पहुंच जाएगा. ओम प्रकाश नागर ने बताया कि उसकी उसके भाई से एक दिन पहले बात हुई थी. उसने उसने बताया था कि 15 दिन बाद छुट्टी मिलने पर वह घर आऊंगा.
ये भी पढ़ें