Rajasthan News: सोमवार को राजस्थान दौरे पर आए 5 देशों के भारतीय उच्चायुक्त और राजदूतों ने एक जिला एक उत्पाद और आकांक्षी जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, आयुक्त महेंद्र पारख सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने विभाग की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में मेहमानों को अवगत कराया. उन्होंने राजदूतों और उच्चायुक्तों के सुझावों की सराहना करते हुए कार्ययोजना बनाने के लिए सीआईआई, फिक्की और राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद् को निर्देश दिए. भारतीय राजदूत और उच्चायुक्त मोरक्को, बुलगारिया, नामिबिया, अरमेनिया और दक्षिण सूडान से आए हैं.


भारतीय उच्चायुक्त और राजदूतों का राजस्थान दौरा


उन्होंने कहा कि संबंधित संस्थाएं आपसी समन्वय बनाकर विभिन्न देशों के साथ सेक्टर विशेष की बैठकों का आयोजन करेंगी और इन देशों में ज्यादा से ज्यादा निर्यात की संभावनाओं पर काम करेंगी. उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने राज्य के निर्यात परिदृश्य और इन देशों में राज्य से आयात-निर्यात किये जाने वाले उत्पादों का पावर प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने राज्य में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किये गये प्रयासों और नवाचारों से मेहमानों को रूबरू कराया. उन्होंने राज्य में मिशन निर्यातक बनों के अन्तर्गत उपलब्धियों पर भी चर्चा की.


Rajasthan: Rajasthan: मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ पर CM गहलोत बोले- 'डराने की राजनीति कर रही BJP'


बीटूबी, बीटूसी वर्चुअल बैठकों के बारे में दिए सुझाव


रीको के प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते ने बैठक में स्टोन मार्ट—2022 सहित संबंधित विषयों से अवगत कराया. राजदूतों ने विभिन्न देशों में निर्यात संभावित जैसे टेक्सटाइल्स, इंजीनियरिंग उत्पाद, मार्बल, हैंडीक्राफ्ट, शहद एवं मिनरल उत्पादों की जानकारी दी. राजदूतों और उच्चायुक्तों ने बीटूबी और बीटूसी वर्चुअल बैठकों के बारे में सुझाव दिए. विभिन्न देशों में रोड शो और ओडीओपी डिस्पले काउंटर्स लगाये जाने पर चर्चा की गई.


बैठक में मोरक्को के भारतीय राजदूत राजेश कुमार वैष्णव, बुल्गारिया के संजय राणा, अर्मेनिया के किशनदान देवल, दक्षिण सूडान के विष्णु कुमार शर्मा और नामीबिया के हाई कमिशनर प्रशांत अग्रवाल के अलावा बीर्आपी आयुक्त ओम कसेरा, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, संयुक्त निदेशक पीआर शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया.


बैठक के समापन पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयुक्त उद्योग ने अतिथियों को राज्य के हस्तशिल्प उत्पादों से संबंधित कॉफी टेबल बुक भेंट की. गौरतलब है कि सभी भारतीय राजदूत राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और संबंधित देशों में भारतीय उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं पर काम करते हैं. राजदूत मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलने के बाद 18 अक्टूबर को करौली जिले का दौरा भी करेंगे.