Rajasthan News: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन ट्रेनों का बदला गया रूट तो कई रद्द, देखें लिस्ट
Indian Railway News: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजपुरा-बठिंडा रेलखण्ड के मध्य चल रहे दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा की अप-डाउन सेवाएं सेवाएं रद्द रहेंगी.
Rajasthan Train News: राजस्थान में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी अपडेट है. कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और तो कई आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द हो गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य बरनाला एवं हडियाया स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.
ये पूरी तरह से रद्द रहेगीं
गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 18 सितंबर से 28 तक और गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 18 से 28 तक रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगीं
गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो 9 से 28 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 10 से 28 सितंबर तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी.यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित हैं
गाड़ी संख्या 12439, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 17 व 24 सितंबर को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शकूरबस्ती, रोहतक, जीन्द, जाखल, बठिण्डा होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो 22 सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक, शकूरबस्ती होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 12485, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 18, 21 व 25 सितंबर को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शकूरबस्ती, रोहतक, जीन्द, जाखल, बठिण्डा होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो 19 सितंबर से 23 और 26 सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक, शकूरबस्ती होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो 17 सितंबर से 27 सितंबर तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शकूरबस्ती, रोहतक, जीन्द, जाखल, बठिण्डा होकर संचालित होगी.
गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 17 सितंबर से 27 सितंबर तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी .वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक, शकूरबस्ती होकर संचालित होगी.