Railway News: गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो ये ट्रेनें आसान बनाएंगी सफर, पढ़ें पूरी डिटेल
Summer Special Trains: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत मुंबई अहमदाबाद से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी.
Indian Railway Service: रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर गाड़ी सं 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल एवं गाड़ी सं 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके. जिसमे विभिन्न प्रकारों के कोच शामिल होंगे.
1. गाड़ी संख्या सं 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में दिनांक 09 मई से 07 जुलाई के मध्य 09-09 ट्रिप चलेगी जो मण्डल के कोटा, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मुम्बई सेन्ट्रल बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, काशगंज, फरुर्खाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर. आरा, पाटलिपुत्रा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
2. गाड़ी संख्या सं 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में दिनांक 08 मई से 28 जून के मध्य 08-08 ट्रिप चलेगी जो मण्डल के भरतपुर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य महेसाना, पालनपुर, आबू रोड़, फलना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, काशगंज, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर , अछनेरा, यमुना ब्रिज आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
स्पेशल ट्रेनों के लिए जारी किए दिशा निर्देश
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.