Udaipur-Ahmedabad gauge conversion: उदयपुर संभाग के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से जल्द ही खुशखबरी आने वाली है क्योंकि अप्रैल में 1600 करोड़ रुपए का उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन का काम पूरा होने वाला है. इससे पर्यटन नगरी उदयपुर और औद्योगिक नगरी अहमदाबाद सीधे जुड़ जाएंगे. यहीं नहीं यह हिस्सा जुड़ने पर राजस्थान का दक्षिण से सीधा कनेक्शन हो जाएगा. यहां 110 किमी की रफ्तार से रेल चलेगी. जिसमें उदयपुर-अहमदाबाद जाने में 10 घंटे लगते हैं लेकिन उसके बाद 5 घंटे लगेंगे.
38 किलोमीटर ट्रेक की अनुमति शेष
297.24 किलोमीटर लंबे उदयपुर-हिम्मतनगर अहमदाबाद आमान परिवर्तन प्रोजेक्ट में जयसमंद-खारवा के बीच 38 किमी शेष रेल खंड भी पूर्ण हो चुका है. 29 मार्च को सीआरएस संभावित है. रेलवे अधिकारियों ने सीआरएस की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रोजेक्ट में डूंगरपुर से हिम्मतनगर 73 किमी पर ट्रेन शुरु हो चुकी है. डूंगरपुर से जयसमंद रोड स्टेशन 51.42 किमी का 6 मार्च को सीआरएम हो गया है, जिसकी रिपोर्ट आगामी एक हफ्ते में आने वाली है.
सीआरएस की मंजूरी मिलते ही इस रेलखंड पर भी ट्रेन शुरू हो जाएगी. अब इस प्रोजेक्ट में सिर्फ जयसमंद से खारवा 38.99 किमी रेलखंड कामी बाकी था जो पूर्ण हो चुका है. 29 मार्च को इसी रेलखंड का सीआरएस संभावित है. सीआरएस होने के बाद मंजूरी मिलते ही ट्रेन उदयपुर स्टेशन से अहमदाबाद तक वाया डूंगरपुर होकर चलना शुरू हो जाएगी.
राजस्थान और गुजरात के लिए क्यों खास है यह प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट जितना खास डूंगरपुर के लिए हैं उससे कहीं ज्यादा समूचे राजस्थान और गुजरात के लिए भी है. देशभर के उद्योगपतियों पर्यटन एजेंसियों की निगाह इस पर है, क्योंकि ये गुजरात और राजस्थान को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट है. औद्योगिक नगरी अहमदाबाद और पर्यटन नगरी उदयपुर आपस में जुड़ जाएंगे. बीच में आदिवासी बाहुल्य बागड़ अंचल के पर्यटन का नया केंद्र बनेगा. प्रोजेक्ट को देखें तो इसके पूरा होने के लिए रेलवे अधिकारियों ने बहुत लंबा इंतजार किया है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान का बड़ा प्रोजेक्ट होने के साथ ही सबसे महंगा करीब 1600 करोड़ का है. वर्ष 2004 में इसका शिलान्यास हुआ था, बजट नहीं मिला, 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनी तब प्रोजेक्ट ने गति पकड़ी.
विद्युतिकरण भी होगा
उदयपुर-हिम्मतनगर आमान परिवर्तन प्रोजेक्ट के पूरा होने की खुशी तो है ही, इससे भी बड़ी खुशी विद्युतिकरण को लेकर है. उदयपुर से हिम्मतनगर के बीच रेल लाइन को 300 करोड़ रुपए से इसका काम भी शुरू हो चुका है.रेल मंत्रालय ने 2023 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद देश को सुपरफास्ट ट्रेनों में शामिल राजधानी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें उदयपुर से अहमदाबाद बाया डूंगरपुर हिम्मतनगर होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: हर तरह की समस्याओं से निजात पाना है तो इस होली पर करें बस ये एक उपाय