Jaipur News: सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी का लक्खी मेला (khatu shyam lakhi mela 2023) आज से शुरू हो गया है. यह मेला चार मार्च तक चलेगा. इसके लिए पूरी तैयारी प्रशासन ने की है.लेकिन रेलवे ने भी अपनी तरफ से कई सुविधाएं दी हैं.तीन नई गाड़ियां चलाई जा रही हैं.रेलवे की ओर से खाटू श्याम मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर,जयपुर-सीकर-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है.उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार खाटू श्याम मेले के लिए ये रेलसवाएं संचालित की जा रही हैं.इसमें अलग-अलग ट्रिप के अनुसार गाड़ियां चलेगी.हरियाणा से आने वाले लोगों को भी जोड़ा जा रहा है. 


जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल सेवा


जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से पांच मार्च तक कुल 09 ट्रिप चलेगी. 09633 गाडी जयपुर से प्रतिदिन 09.35 बजे रवाना होकर 2.25 बजे दोपहर रेवाड़ी पहुंचेगी.इसी तरह 09634 गाड़ी रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी से पांच मार्च तक कुल नौ ट्रिप चलेगी.रेवाड़ी से प्रतिदिन 3.00 बजे दोहपर रवाना होकर 07.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी,नींदर बेनाड,चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, अमरपुर जोरासी, नारनौल, अटेली व कुण्ड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


जयपुर-सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन


जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से चार मार्च तक कुल छह ट्रिप चलेगी. 09609 गाड़ी जयपुर से प्रतिदिन 11.00 बजे रवाना होकर 1.55 बजे सीकर पहुंचेगी.इसी तरह सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से चार मार्च तक कुल छह ट्रिप चलेगी.09610 गाड़ी सीकर से प्रतिदिन 03.50 बजे रवाना होकर 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी.यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी,नींदर बेनाड, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, रानोली शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन


रेवाड़ी-रींगस प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से चार मार्च तक कुल आठ ट्रिप चलेगी. 09735 गाडी रेवाड़ी से प्रतिदिन 10.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01.50 बजे रींगस पहुंचेगी.इसी प्रकार रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी से पांच मार्च तक कुल आठ ट्रिप चलेगी.09736 गाडी रींगस से प्रतिदिन मध्यरात्रि 02.10 बजे रवाना होकर 05.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.यह रेलसेवा मार्ग में खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना,कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएगी AAP? चुनाव को लेकर तेज की तैयारियां