Kota Train News: पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए 5 दिन प्री-नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही 15 से 18 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण से कोटा होकर जाने वाली करीब 9 जोड़ी गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि बताया कि इस कार्य से जहां रेलवे को आने वाले समय में लाभ होगा. वहीं इन दिनों में यात्रियों को असुविधा होगी. यात्री पूरी तरह से जांच कर सफर करें.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
- गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवम्बर को व गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी- विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 और और 19 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 और 19 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 और 14 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट 12 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार - उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट 13 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 13 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 16 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 02182 उदयपुर सिटी- रीवा दुर्ग स्पेशल 14 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. 9- गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 नवम्बर को गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 नवम्बर गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 15 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
139 पर मिलेगी यात्रा की जानकारी
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है, क्योंकि विकास हेतु कार्य किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.