Udaipur Holi 2024: होली का त्योहार आने वाला ही है. इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. रंगों का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को मनाने के लिए और अपने घर जाने के लिए लोग रेलवे का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं.
ऐसे में आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे की तरफ से ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसमें भी उदयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग स्टेशनों को आने और यहां से जाने वाली बड़ी संख्या मे्ं यह ट्रेनें हैं. यहां 1 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.
जानिए इन ट्रेनों के बारे में
. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 मार्च से 31 मार्च तक और उदयपुर सिटी से दिनांक 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 मार्च से 31 मार्च तक और दादर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक तक 1 सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 मार्च से 31 मार्च तक 2 साधारण श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 7 मार्च से 28 मार्च तक एवं कोलकाता से 8 मार्च से 29 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 3 मार्च से 31 मार्च एवं पुरी से 6 मार्च 3 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 मार्च से 25 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 5 मार्च 26 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 मार्च से 31 मार्च तक 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 मार्च से 30 मार्च तक और अमृतसर से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 मार्च से 30 मार्च तक और अमृतसर से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 2 मार्च से 30 मार्च तक एवं न्यू जलपाईगुडी से दिनांक 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 मार्च से 30 मार्च तक 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं खजुराहो से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 7 मार्च से 28 मार्च तक तथा यशवन्तपुर से 11 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं इंदौर से 4 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 द्वितीय साधारण व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 2 मार्च से 30 मार्च तक एवं शालीमार से 3 मार्च 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 मार्च से 10 मार्च तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 मार्च से 12 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं उदयपुर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं असारवा से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मैच तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 2 मार्च से 30 मार्च तक तथा गांधीधाम से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं दादर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 3 मार्च से 31 मार्च तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 मार्च से 31 मार्च तक एवं दिल्ली से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Alwar Rape Case: बिना योग्यता के अस्पताल में काम कर रहा आरोपी निष्कासित, कारण बताओ नोटिस जारी