Rajasthan: केंद्र सरकार की राजसमंद को सौगात, 82 किमी गेज परिवर्तन के लिए मंजूरी, सांसद ने जताई खुशी
Rajasthan News: केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है. उदयपुर की 90 साल पुरानी मांग पूरी होने पर सांसद दिया कुमारी पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है.
Indian Railways: मेवाड़ और राजसमंद क्षेत्र के लोगों को केंद्र सरकार ने सौगात दी है. नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक 82.52 किमी रेलवे लाइन गेज परिवर्तन के लिए 968.92 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति मिली है. राजसमंद सांसद दिया कुमारी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है. उदयपुर की 90 साल पुरानी मांग पूरी होने पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का आभार जताया है.
82.52 किमी रेलवे लाइन गेज परिवर्तन
सांसद दिया कुमारी ने कहा कि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज की सूचना रेल मंत्रालय से मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किया गया आज पूरा हुआ. नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक 82.52 किमी रेलवे लाइन गेज परिवर्तन के लिए राशि स्वीकृत हुई है. अभी मेवाड़ से मारवाड़ यानी जोधपुर तक जाने के लिए रेलवे लाइन सीधी नहीं है. इसी कारण लोगों को बस से यात्रा करना पड़ता है.
968.92 करोड़ रुपए की राशि हुई मंजूर
रेलवे लाइन गेज आमान परिवर्तन का इंतजार लंबे समय से था. मावली से मंदियाना तक आमान परिवर्तन हो चुका है. दियाना से आगे की लाइन बजट से बिछाई जाएगी. देवगढ़ तक करीब 82 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछेगी. आगे का काम अगले फेज में पूरा होगा. मारवाड़ तक रेल लाइन पूरी होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. सांसद दीया कुमारी ने बताया कि मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज में नाथद्वारा से देवगढ़ तक की राशि 968.92 करोड़ मंजूर करवाई है. लोगों को मेवाड़ से मारवाड़ तक रेलवे लाइन की सीधी सुविधा मिल सकेगी.