Alwar News: कान्हा की नगरी तक का सफर हुआ आसान, अलवर से मथुरा तक चलेगी एक और ट्रेन, जानें डिटेल
Indian Railways: बारमेड़-जयपुर ट्रेन का विस्तार कर उसे मथुरा तक बढ़ा दिया गया है. 14 नवंबर को अलवर सांसद इस हरी झंडी देंगे.
Alwar News: अलवर के लोगों के लिए अब कृष्ण नगरी मथुरा का सफर आसान होने जा रहा है. कान्हा के दर्शन करने के लिए अलवर के श्रद्धालुओं को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी सुविधा देते हुए जयपुर-बाड़ेमर ट्रेन का विस्तार कर दिया है. अब यह ट्रेन मथुरा तक चलेगी, जिससे अलवर के लोगों को फायदा मिलेगा. बताया जा रहा है कि सोमवार 14 नवंबर से बाड़मेर-मथुरा ट्रेन अवलर से होते हुए अपने गंतव्य मथुरा तक पहुंचेगी.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 20489 जयपुर-बाड़मेर का विस्तार अब 14 नवंबर से वाया अलवर, मथुरा तक होगा. इसकी विधिवत शुरुआत 14 नवंबर की सुबह ट्रेन के आगमन पर हरी झंडी दिखाकर की जाएगी. अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी अलवर स्टेशन आगमन पर बाड़मेर मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही अलवर सांसद बाबा बालक नाथ योगी भी ट्रेन में बैठेंगे. वह अलवर से रामगढ़-गोविंदगढ़ तक जनता के साथ यात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर के सैटेलाइट अस्पताल के लिए सीएम ने 80 नए पदों को दी स्वीकृति, जानें- किन सीटों पर होगी भर्ती
अलवर, रामगढ़ और गोविन्दगढ़ पर भी रुकेगी ट्रेन
बता दें, यह ट्रेन अभी तक बाड़मेर से जयपुर तक थी, जिसका विस्तार कर इसे अब मथुरा तक किया गया है. यह ट्रेन अलवर जिले में राजगढ़ फिर अलवर, रामगढ़ और गोविन्दगढ़ स्टेशन पर रुकेगी. इसका फायदा अब गोवर्धन और मथुरा जाने वाले यात्रियों को मिलने वाला है.
सांसद ने ट्रेन के ठहराव और विस्तार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वह लंबे समय से इस विषय को लेकर प्रयासरत थे. अब इस संबंध में रेलवे मंत्रालय ने बीते दिनों ही सहमति प्रदान कर दी है. अलवर जिले वासियों को एक तरफ भगवान श्री कृष्ण की नगरी गोवर्धन मथुरा के लिए एक नई ट्रेन मिल रही है, वहीं जिले वासियों को बाड़मेर तक इस ट्रेन का लाभ मिलेगा.
आगे और भी ट्रेनों के स्टॉपेज और विस्तार का प्लान
अलवर सांसद ने इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जनता की तरफ से आभार व्यक्त किय है. उन्होंने बताया कि अलवर रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए वह नियमित रूप से प्रयासरत हैं. भविष्य में वंदे मातरम ट्रेन के ठहराव के साथ ही अलवर जिले में अन्य ट्रेनों के ठहराव और विस्तार का लाभ भी मिल सकेगा, इसकी पूरी उम्मीद है.