Rajasthan: इस वजह से 5 दिन के लिए ये 4 ट्रेनें हुईं रद्द, लेकिन रेलवे ने यात्रियों को दी ये खास सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ शशिकिरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हावड़ा-मंडल के शक्तिगढ़ पलिसीट और रसूलपुर स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है.
Indian Railways: आप अगर भारतीय रेलवे की इन चार ट्रेन में 12 से 16 सितंबर तक राजस्थान से सफर करने के लिए टिकट बुकिंग करवा चुके हैं या यात्रा के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है रेलवे के द्वारा पतियों के विकास कार्य जारी है जिसके चलते 4 ट्रेनों को 5 दिन के लिए रद्द किया गया है
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ शशिकिरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हावड़ा-मंडल के शक्तिगढ़ पलिसीट और रसूलपुर स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. इसकी वजह से राजस्थान की 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में 12 से 16 सितंबर तक मदार-कोलकाता, कोलकाता-मदार, अजमेर-सियालदह और 12987 सियालदाह-अजमेर 14 से सियालदह-अजमेर ट्रेन इंटरलॉकिंग 16 सितंबर तक रद्द रहेगी. इंटरलॉकिंग व नई लाइन का काम पूरा होने तक नहीं चलेंगी. वहीं 17 सितंबर से दोबारा इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों को आगे बुकिंग बढ़ाने की सुविधा रेलवे विभाग ने दी है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
01-- 19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 12 सितंबर को रद्द रहेगी.
02-- 19607 कोलकाता-मदार रेलसेवा 15 सितंबर को रद्द रहेगी.
03-- 12988 अजमेर-सियालदाह 13 से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
04--- 12987 सियालदाह-अजमेर 14 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि 5 दिनों तक 4 ट्रेनों का इस रूठ पर यातायात बंद रहेगा चार ट्रेनों का ब्लॉक 5 दिनों के लिए होगा. 17 सितंबर से संचालन शुरू हो जाएगा. यात्री तारीख नहीं बढ़ाना चाहते उन्हें रेलवे की और से रिफंड दिया जाएगा.