Indian Railways: कोटा होकर जाने वाली चार ट्रेनों के बदले गए रूट, कोटा-इंदौर इंटरसिटी निरस्त, जानें वजह
Rajasthan News: कोटा-इन्दौर-कोटा इंटरसिटी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 11 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी. इस संबंध में 139 पर कॉल कर या ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
Indian Railways: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के करछा-बरलाई स्टेशनों के मध्य लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण कोटा (Kota) होकर जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन एवं कोटा-इन्दौर-कोटा इंटरसिटी (kota indore intercity express) को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
1. गाड़ी संख्या 22941/22942 इंदौर-उधमपुर-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से दिनांक 13 फरवरी एवं 20 फरवरी तथा उधमपुर से दिनांक 15 फरवरी एवं 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से दिनांक 19 फरवरी से 23 फरवरी तक तथा नई दिल्ली से दिनांक 18 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 12973/12974 इंदौर-जयपुर-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से दिनांक 20 फरवरी तथा जयपुर से दिनांक 19 फरवरी को दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी दोनों दिशाओं में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19 फरवरी से 23 फरवरी तक अपने पूर्व मार्ग के बजाय फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा होकर जाएगी.
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी दोनों दिशाओं में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 11 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है लेकिन विकास हेतु कार्य किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को असुविधा ना हो. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
यह भी पढ़ें: