Indian Railways Cancelled Trains: रेलवे की तरफ से 11 दिसंबर से 16 जनवरी तक कुछ ट्रेन रद्द करने और कुछ का मार्ग बदलने की जानकारी जारी की है. राजस्थान के अजमेर मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षण ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है. दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित. इसमें रेल सेवाएं रद्द और मार्ग परिवर्तित पर रहेगी.

 

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

 


गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा 14 दिसंबर, 21 दिसंबर, 28 दिसंबर, 4 जनवरी, 11 जनवरी को (5 ट्रिप) रद्द रहेगी.



गाड़ी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 16 दिसंबर, 23 दिसंबर, 30 दिसंबर, 6 जनवरी और 13 जनवरी को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी.



 गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा 11 दिसंबर, 18 दिसंबर, 25 दिसंबर, 1 जनवरी और 8 जनवरी को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी.



 गाड़ी संख्या 19616, कामाख्या- उदयपुर रेलसेवा 14 दिसंबर, 21 दिसंबर, 28 दिसंबर, 4 जनवरी और 11 जनवरी को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी.



गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 2 जनवरी, 5 जनवरी, 7 जनवरी, 9 जनवरी, 12 जनवरी और 14 जनवरी को (06 ट्रिप) को रद्द रहेगी.



गाड़ी संख्या 15716, अजमेर- किशनगंज रेलसेवा 4 जनवरी, 8 जनवरी, 9 जनवरी, 11 जनवरी, 15 जनवरी और 16 जनवरी को (06 ट्रिप) को रद्द रहेगी.



इन गाड़ियों का बदला रूट

 

गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो 14 दिसंबर, 15 दिसंबर, 21 दिसंबर, 22 दिसंबर, 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 4 जनवरी, 5 जनवरी, 11 जनवरी और 12 जनवरी को  (10 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग वाया बुढवल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर होकर संचालित होगी.

 

गाड़ी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा जो 17 दिसंबर 18 दिसंबर, 24 दिसंबर, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर, 1 जनवरी, 7 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी को  (09 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग वाया शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढवल होकर संचालित होगी.

 

गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा जो 14 दिसंबर, 16 दिसंबर, 21 दिसंबर, 23 दिसंबर,  28 दिसंबर, 30 दिसंबर, 4 जनवरी, 6 जनवरी, 11 जनवरी और 13 जनवरी को  (10 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी-गोरखपुर होकर संचालित होगी.

 

गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर- अहमदाबाद रेलसेवा जो 16 दिसंबर, 18 दिसंबर, 23 दिसंबर, 25 दिसंबर, 30 दिसंबर, 1 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 13 जनवरी और 15 जनवरी को  (10 ट्रिप) गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर- भटनी- वाराणसी सिटी- बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेट्रल होकर संचालित होगी.