Rajasthan Train New Time Table: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट है. गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुंबई सेट्रल बाई-वीकली दुरंतो एक्सप्रेस 29 से 27 तक कोटा स्टेशन पर 20.05 बजे आगमन और 20.10 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12239, मुंबई सेट्रल-हिसार बाई-विकली दुरंतो एक्सप्रेस रेलसेवा 4 मार्च से 28 अगस्त तक कोटा स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन और 10.05 बजे प्रस्थान करेगी.


वहीं कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रूप से प्रभावित हैं. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से बीकानेर मंडल पर भिवानी-रोहतक रेलखंड के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.


ये गाड़ियां रहेंगी रद्द


इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. प्रारंभिक स्टेशन से गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक रेलसेवा 5 मार्च से 8 मार्च तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी रेलसेवा 5 मार्च से 8 मार्च तक, गाड़ी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलसेवा 5 मार्च से 8 मार्च, गाड़ी संख्या 04977 रोहतक-भिवानी 6 मार्च, गाड़ी संख्या 04978 भिवानी-रोहतक 7 मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04969 दिल्ली-भिवानी 5 मार्च से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वह रोहतक तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 


इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित 


गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा 5 मार्च से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक- डोभ भाली-हांसी होकर संचालित होगी. गाडी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली 7 मार्च को बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हांसी-डोभ भाली-रोहतक होकर संचालित होगी. 


अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा का ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव


श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा का ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा 29 फरवरी से ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 18.11 बजे आगमन और 18.13 बजे प्रस्थान करेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस 1 मार्च से ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी. 


ये भी पढ़ें: Lakhi Mela 2024: खाटू श्याम का लक्खी मेले का आरंभ 11 मार्च से, इन चीजों पर प्रसाशन ने लगाई रोक, गाइडलाइंस जारी