Indian Railways: झुन्झुनू, चूरू, बीकानेर से प्रयागराज तक ट्रेन के माध्यम से सीधे जुड़कर लोग काफी खुश थे. लेकिन दोगुने किराए ने लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया. यात्रियों को बीकानेर से चलने के बाद जयपुर तक अलग रिजर्वेशन और जयपुर से आगे के लिए अलग रिजर्वेशन करवाना पड़ेगा. प्रयागराज तक जाने के लिए दोगुना किराया प्रति व्यक्ति देना होगा. प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन दो नंबरों से चलने के कारण यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है. साथ ही दो जगह से अलग अलग रिजर्वेशन करवाना पड़ रहा है. जयपुर से बीकानेर तक अलग ट्रेन नंबर और जयपुर से प्रयागराज तक ट्रेन का नंबर बदलने के कारण दो बार रिजर्वेशन करवाने से यात्रियों की जेब पर आर्थिक अधिक पड़ेगा. ट्रेन से जयपुर तक स्लीपर का किराया 415 रुपए है. 


दो नंबरों से ट्रेन चलने के कारण यात्रियों को परेशानी


प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन दो नंबरों से चलने के कारण रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. बीकानेर से चलने के बाद जयपुर में गाड़ी के नंबर बदल जाते हैं. रिजर्वेशन भी दो बार होने के कारण जयपुर से आगे के लिए अलग डिब्बे में सीट मिलेगी. ऐसे में डिब्बा बदलने और सामान अधिक होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा, जबकि जनरल डिब्बा वही रहेगा. जनरल डिब्बे में बैठे यात्री को डिब्बा नहीं बदलना पड़ेगा. बीकानेर या झुन्झुनू, चूरू से प्रयागराज तक का किराया करीब 860 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे. ट्रेन का नंबर बदलने कारण रिजर्वेशन भी दो बार करवाना पड़ेगा. झुंझुनू से जयपुर तक का किराया 415 रुपए, उसके बाद दूसरे रिजर्वेशन में जयपुर से किराया 445 रुपए होगा. ऐसे में प्रयागराज तक का किराया लगभग 860 देना होगा जबकि रेलवे अधिकारियों के अनुसार झुन्झुनू से प्रयागराज का स्लीपर किराया 500 रुपए रहेगा. यानी वर्तमान में लगभग 300 रुपय से अधिक देना पड़ रहा है.


Jodhpur Crime News: जन्मदिन पर दोस्तों के साथ युवक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल


चुरू सांसद ने बताया 120 दिन तक रहेगी व्यवस्था


चूरू सांसद राहुल कस्वा ने दो बार रिजर्वेशन और जयपुर से प्रयागराज तक जाने के लिए दोगुाना किराया मुद्दे पर कहा कि चिंता करने की बात नहीं है. ये व्यवस्था सिर्फ 120 दिन तक रहेगी. उसके बाद बीकानेर से प्रयागराज तक ट्रेन के एक ही नम्बर हो जायेंगे ओर किराया भी बीकानेर से सीधे प्रयागराज तक का लगने लगेगा. रिजर्वेशन भी सीधे बीकानेर से प्रयागराज तक होने लगेगा. सांसद कस्वा ने बताया कि ट्रेन को विस्तार करके आगे तक चलाया जाता है तो 120 दिन तक टिकट बुकिंग देखी जाती है. गाड़ी के नंबर एक कर दिए जाएंगे और ट्रेन के नंबर एक होने पर रिजर्वेशन भी एक बार ही करवाना पड़ेगा तो रुपय भी दुगने नही लगेंगे. आरक्षण नियमों के कारण सितंबर तक नए नंबर से ट्रेन चलाने में बड़ी परेशानी आ रही है. रेलवे की ओर से यात्रियों को 4 महीने पहले तक टिकट रिजर्वेशन बुक करने का प्रावधान है. जयपुर प्रयागराज जयपुर तक पहले से संचालित है. इसलिए इसमें 120 दिन की एडवांस बुकिंग की जा रही रही है. बीकानेर प्रयागराज ट्रेन को नया नंबर जारी करने पर पुराने सभी टिकट कैंसिल करने पड़ते. इस समस्या से बचने के लिए ट्रेन को नया नंबर जारी कर बीकानेर तक बढ़ा दिया. अब इस ट्रेन को 4 महीने 30 सितंबर तक नए नंबरों से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है.


झुंझुनू और बीकानेर से जयपुर का किराया


बीकानेर से जयपुर


स्लीपर किराया 435 रुपए
थर्ड एसी किराया 1155 रु
सेकंड एसी किराया 1595 
फर्स्ट एसी किराया 2495


--प्रयागराज से जयपुर


स्लीपर किराया 435 रुपए
थर्ड एसी किराया 1155 रू
सेकंड एसी किराया 1595 
फर्स्ट एसी किराया 2495


--झुन्झुनू से जयपुर


स्लीपर किराया 415 रूपए
थर्ड एसी किराया 1100 रु
सेकंड एसी किराया 1490 
फर्स्ट एसी किराया 1590


--झुन्झुनू से बीकानेर 


-स्लीपर किराया 415 रुपए
-थर्ड एसी किराया 1100 रु
-सेकंड एसी किराया 1490 
-फर्स्ट एसी किराया 1590 


Udaipur Aravali Express: उदयपुर में 15 अगस्त से चलने वाली है बच्चों की ट्रेन, 80 प्रतिशत तक काम पूरा