Indian Railways: 180 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास बनेगा जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ये सुविधाएं
Rajasthan News: जयपुर स्थित गांधीनगर रेलवे स्टेशन को अब विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. परियोजना के लिए 180 करोड़ रुपए के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं.
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर स्थित गांधीनगर रेलवे स्टेशन को अब विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. रेलवे स्टेशन पर दो नई बिल्डिंगों का निर्माण करना है. भूमि तल पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर होंगे. पहली मंजिल तक आसान पहुंच के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढ़ियां बनाई जाएंगी.
गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद
रेलवे कार्यालय के साथ अनारक्षित एवं एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, एसी आरक्षित एवं वीआईपी हॉल, क्लॉक रूम, शिशु देखभाल कक्ष, शौचालय, खुदरा दुकानें, फूड कोर्ट और विशाल वाणिज्यिक क्षेत्र जैसी अन्य सुविधाएं भी होंगी. दोनों प्लेटफॉर्म पर छत के माध्यम से एयर कॉनकोर्स को कवर किया जाएगा. यात्रियों को हवेली जैसा एहसास देने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर Triple Height Pitch रूफ का प्रस्ताव है. छत एल्यूमीनियम की होगी. इसके कॉलम में जयपुर हवेली स्टाइल क्लैडिंग, मेहराब होंगे.
Section 144 in Bharatpur: भरतपुर में लगाई गई धारा 144, समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर ने किया एलान
जयपुर की समृद्ध विरासत के साथ परियोजना का काम
उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशी किरण ने बताया कि महाप्रबंधक विजय शर्मा के प्रयासों से पुनर्निर्माण के लिए गांधीनगर रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है. बेहतर सौंदर्य के लिए मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण किया जाएगा. गांधीनगर-जयपुर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास गुलाबी शहर की विरासत पर आधारित है. जयपुर शहर की समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए जाली कार्य, मेहराब, गुंबद, छतरी, झरोखा, बारादरी, मेहराब, अलंकरण, पत्थर का भी काम होगा. पूरी परियोजना में निर्माण के साथ-साथ संचालन, रखरखाव, नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ कचरे का प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन संसाधनों का निर्माण भी होगा.