जयपुर: एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है,वहीं दूसरी ओर यात्रियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे रेल सेवाएं बढ़ा रहा है.जयपुर से चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए हैं.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्पेशल गाड़ियों को बढ़ाने से जयपुर से शिर्डी (jaipur to shirdi train) जाने वालों को राहत मिलेगी.उन्होंने बताया कि साल के अंत में लोगों को जयपुर से बाहर जाने में मदद मिलेगी.रेलवे ने इसे देखते हुए इन गाड़ियों के सेवाओं में विस्तार किया है.


ये हैं वो पांच गाड़ियां


रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन 5 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं को मार्च तक बढ़ा दिया है. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ( 09621/09622 ) को अजमेर से दिनांक 26 मार्च तक (13 ट्रिप) और बान्द्रा टर्मिनस से 27 मार्च 2023  (13 ट्रिप) तक बढ़ा दिया गया है. इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल (09723/09724) को जयपुर से 29 मार्च (13 ट्रिप) तक और बांद्रा टर्मिनस से 30 मार्च (13 ट्रिप) तक बढ़ा दिया गया है.ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल (09739/09740 ) को ढेहर का बालाजी से 31 मार्च (13 ट्रिप) तक और साईनगर शिर्डी से दो अप्रैल (13 ट्रिप) तक बढ़ाया गया है. जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल ( 09705/09706) (सप्ताह में 05 दिन) जयपुर से 31 मार्च (64 ट्रिप) तक और सादुलपुर से एक अप्रैल (64 ट्रिप) तक बढ़ाया गया.सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल प्रतिदिन ( 04801/04802) को सीकर से 31 मार्च (90 ट्रिप) तक व जयपुर से 31 मार्च  (90 ट्रिप) तक बढ़ा दिया गया है.


यात्री कर रहे थे मांग


कई बार ऐसी ट्रेन सेवाओं के लिए मांग होती रही है.कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है.अभी इन सेवाओं को बस मार्च तक बहाल किया गया है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा से खुश हैं गरीब, महंगाई से बिगड़ा हुआ है घर का बजट