Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए स्लीपर श्रेणी के डिब्बे, इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए
Rajasathan News: गाडी संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 06 मई से 27 मई तक और बीकानेर से 07 मई से 28 मई तक एक शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाी बढोतरी की गई है.
जयपुर: गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों में छह स्लीपर कोच के डिब्बे बढ़ा दिए हैं. इसमें कई प्रमुख ट्रेनें हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोड़ी रेलसेवाओं में 06 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थायी बढोतरी की जा रही है.
इन गाड़ियों में जोड़े जाएंगे स्लीपर के डिब्बे
गाडी संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 06 मई से 27 मई तक और बीकानेर से 07 मई से 28 मई तक एक शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाी बढोतरी की जा रही है. इसी तरीके से गाडी संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा में अहमदाबाद से 02 से 01 जून और जम्मूतवी से दिनांक 06 मई से 05 जून तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 19226/19225, जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 03 मई से 02 जून तक एवं जोधपुर से 05 मई से 04 जून तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जा रही है.इसी तरह से गाड़ी संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से आज से 31 मई तक एवं दौलतपुर चौक से 02 मई से 01 जून तक 03 शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढोतरी की जा रही है.
इस ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए गए
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर–सादूलपुर–जयपुर (साप्ताह में 5 दिन) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 09705/09706, जयपुर–सादूलपुर–जयपुर (साप्ताह में 5 दिन) स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 07 मई (05 ट्रिप) तक और सादुलपुर से दिनांक 08 मई (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें