Train Cancelled Due To Fog: राजस्थान से बाहर जाने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर दिखने लगा है. अगले महीने से कई ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की जा चुकी हैं. इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए कई ट्रेनों में कई डिब्बे भी जोड़े गए है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की रेलसेवाओं को एक दिसम्बर से 29 फरवरी तक आंशिक रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों में जनवरी से डिब्बे जोड़े जा रहे हैं. रेलवे का कहना है कि कोहरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. जयपुर से जाने वाली ट्रेनों में इस समय वेटिंग की लंबी लिस्ट है. 


गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा एक दिसंबर को भिवानी से संचालित होगी वह रेल सेवा कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक ही संचालित होगी. यह  कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 02 दिसम्बर  29 फरवरी तक भिवानी से संचालित होगी. वह रेल सेवा कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेल सेवा कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द की है. गाड़ी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02 दिसंबर से 01 मार्च तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी वह प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द कर दी गई है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


इन ट्रेनों में डिब्बे जोड़े गए 


गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से 01 दिसंबर  से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 02 द्वितीय शयनयान और 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई, गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेल सेवा में दिल्ली सराय से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 02 दिसंबर से 01जनवरी तक 02 द्वितीय शयनयान और 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है.


गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 06 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तथा कोयम्बटूर से 09 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 01 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और दादर से 02 दिसंबर  से 01 जनवरी तक 03 द्वितीय शयनयान और 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Rain: बारिश से प्रदेश के किसानों के खिले चेहरे, फसल की सिंचाई के लिए बचे लाखों रुपये